Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सोनपरी फेम मृणाल कुलकर्णी के जन्मदिन के दिन जानिए उनसे जुड़ी खास बातें

Know special things related to Sonpari fame Mrinal Kulkarni on her birthday

Know special things related to Sonpari fame Mrinal Kulkarni on her birthday

मशहूर अभिनेत्री मृणाल कुलकर्णी आपने जन्मदिन मना रही है, मृणाल कुलकर्णी को बच्चों से लेकर बड़ों तक हर कोई सोनपरी के नाम से जानता है, स्टार प्लस का शो सोन परी भी एक समय पर बच्चों का पसंदीदा सीरियल था। इस शो में सोन परी का रोल मृणाल कुलकर्णी ने अदा किया था। आज आपको टेलीविज़न की सोनपरी के बारे में ही बताने जा रहे हैं। ये वही सोनपरी हैं जिन्हें बच्चे सोना आंटी भी बोलते थे। सीरियल में सोनपरी के पसंदीदा अल्तू होते थे तथा उसके पश्चात् वह फ्रूटी से भी गहरी मित्रता कर लेती हैं। शो में सोनपरी बच्चों की हर दिक्कत को दूर कर देती थीं। वर्ष 2000 में आरम्भ हुआ यह शो बच्चों का पसंदीदा शो था, जिसकी लोकप्रियता को देखते हुए बाद में इसे कई अन्य भाषाओं में डब करके टेलिकास्ट किया गया।

भोजपुरी सिंगर अंतरा सिंह प्रियंका ने नए गाने के साथ यूट्यूब पर मचाया तहलका

सोनपरी के अतिरिक्त मृणाल ने ‘द्रौपदी’ शो के माध्यम से भी बहुत पॉपुलैरिटी पाई थी। इसके अतिरिक्त उन्होंने ‘श्रीकांत’, ‘द ग्रेट मराठा’, ‘हसरतें’, ‘मीराबाई’, ‘टीचर’, ‘खेल’ तथा ‘स्पर्श’ में अपनी बेजोड़ छाप छोड़ी है। मृणाल ने सिर्फ 16 वर्ष की आयु से ही एक्टिंग में काम करना आरम्भ कर दिया था। उनका पहला प्रॉजेक्ट मराठी टीवी शो ‘स्वामी’ था, जिसमें वह पेशवा माधेराव की पत्नी रमाबाई पेशवा का किरदार निभाकर सुर्ख़ियों में आ गईं। टेलीविज़न के अतिरिक्त मृणाल कुलकर्णी ने कई हिंदी तथा मराठी फिल्मों में काम किया। हिंदी फिल्मों ‘मेड इन चाइना’, ‘लेकर हम दीवाना दिल’, ‘कुछ मीठा हो जाए’ जैसे प्रॉजेक्ट्स में नजर आई, तो वहीं मराठी सिनेमा में उन्होंने कामयाबी का परचम ही लहरा दिया। हालांकि उनका सपना अभिनय करना नहीं था। वह हमेशा से निर्देशन में जाना चाहती थीं मगर पहले उन्हें अभिनय में काम प्राप्त हुआ। फिलहाल मृणाल मराठी सिनेमा की फिल्मों को निर्देशित करती हैं।

 

 

Exit mobile version