Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जानिए केला खाने के फायदे, शरीर की यह दिक्कते हो सकती है दूर

benifts of banana

केला खाने के फायदे

अक्सर लोग ये मानते हैं कि केला खाने से मोटापा बढ़ता है लेकिन ये सिर्फ एक मिथ मात्र है। केला खाने से वजन नहीं ब‍ढ़ता बल्कि इसके फायदे ही फायदे हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे फायदे बता रहे हैं जिसे जानकर आप भी रोजाना केला खाने लगेंगे।

एक रिसर्च के मुताबिक तीन छोटे केले खाने से उतनी ही एनर्जी मिलती है जितनी 90 मिनट वर्कआउट करने से मिलती है। लेकिन केला खाने से सिर्फ एनर्जी ही नहीं मिलती बल्कि इसको खाने से आप फिट और हेल्दी भी रहते हैं।

रिसर्च में ये साबित हो चुका है कि सुबह नाश्ते में, लंच में और शाम को एक केला खाने यानी पोटैशियम लेने से दिमाग में ब्लड क्लोटिंग होने का खतरा 21 फीसदी कम हो जाता है। रिसर्च में ये भी पाया गया कि रोजाना 1600mg पोटैशियम लेने से स्ट्रोक का खतरा काफी कम हो जाता है। साथ ही स्ट्रोक से होने वाली मौत का खतरा 40 फीसदी कम हो जाता है।

केले खाने के अनेक फायदे

महिलाओं के लिए केला खाना ज्यादा फायदेमंद हैं क्योंकि इससे उनकी हड्डियां मजबूत होती हैं। इतना ही नहीं, केले में मौजूद पोटैशियम डायट में मौजूद नमक की अधिक मात्रा को कंट्रोल कर सकता है।

Exit mobile version