लॉकडाउन के कारण आजकल ज्यादातर यूजर वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं। ऐसे में टेलिकॉम कंपनियां भी यूजर्स को बेस्ट डेटा वाले कई शानदार प्लान ऑफर कर रही हैं। ये प्लान वर्क फ्रॉम होम के लिए परफेक्ट हैं। अगर आप अपने लिए एक बेस्ट वर्क फ्रॉम होम प्लान की तलाश में हैं, तो हम आपको यहां BSNL, Jio, Airtel और Vi के 100जीबी तक डेटा देने वाले कुछ धांसू प्लान्स के बारे में बता रहे हैं। इन प्लान की खास बात है कि ये 98 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आते हैं और इनसे रिचार्ज करने के बाद आपको घर से काम करने के दौरान डेटा की कमी नहीं खलेगी। वोडाफोन-आइडिया का 251 रुपये और 351 रुपये वाला प्लानVi के 251 रुपये वाले प्लान में आपको 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 50जीबी डेटा मिलेगा। प्लान की खास बात है कि इसमें Vi Movies & TV का भी फ्री ऐक्सेस मिलता है। 351 रुपये वाले प्लान की जहां तक बात है तो इसमें 100जीबी डेटा ऑफर कर रही है। प्लान की वैलिडिटी 56 दिन है।
रिलायंस जियो के पास 3 बेस्ट वर्क फ्रॉम होम प्लानरिलायंस जियो अपने यूजर्स को 500 रुपये से कम की कीमत में तीन बेस्ट वर्क फ्रॉम होम प्लान ऑफर कर रहा है। ये प्लान 151 रुपये, 201 रुपये और 251 रुपये के हैं। 151 रुपये वाले प्लान में कंपनी 30जीबी और 201 रुपये वाले प्लान में 40जीबी डेटा दे रही है। इन दोनों प्लान की वैलिडिटी 30 दिन है। वहीं, बात अगर जियो के 251 रुपये वाले डेटा पैक की करें तो इसमें आपको 30 दिन की वैलिडिटी के साथ 50जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। एयरटेल के ये दो वर्क फ्रॉम होम प्लान बेस्टएयरटेल के डेटा पैक की शुरुआत 98 रुपये से हो जाती है।
AVITA ने लॉन्च किया नया Cosmos लैपटॉप, प्राइस जान हो जाएंगे हैरान
98 रुपये वाले इस डेटा पैक में कंपनी 12जीबी डेटा ऑफर कर रही है। प्लान की वैलिडिटी मौजूदा प्लान जितनी रहेगी। एयरटेल के पोर्टफोलियो में अगला प्लान 248 रुपये का है। इसमें कंपनी मौजूदा प्लान जितनी वैलिडिटी ऑपर कर रही है। इसमें यूजर्स को 25जीबी डेटा के साथ विंक म्यूजिक का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। बीएसएनएल के 151 रुपये और 251 रुपये वाले प्लानसरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल भी अपने यूजर्स को वर्क फ्रॉम होम के लिए सस्ते डेटा प्लान ऑफर कर रही है। 151 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 40जीबी और 251 रुपये वाले प्लान में 70जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। दोनों प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है।