Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जानिए अपनी पसंदीदा सिम के सबसे सस्ते डेटा वाउचर्स ऑफर

Know the cheapest data vouchers offers of your favorite SIM

Know the cheapest data vouchers offers of your favorite SIM

देश में इन दिनों सभी प्रीपेड प्लान डेली डेटा लिमिट के साथ आते हैं। जहां प्लान में 1.5 जीबी तो वहीं कुछ में 4 जीबी तक डेटा मिल रहा है। इतना ज्यादा डेटा मिलने के बाद भी अगर आपने कोई डाउनलोडिंग कर ली तो यह डेटा भी कम पड़ जाता है। रोज मिलने वाला डेटा खत्म हो जाने के बाद यूजर्स के लिए कंपनी कई डेटा वाउचर्स ऑफर करती है। यहां हम आपको रिलायंस जियो से लेकर वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल के सबसे सस्ते डेटा पैक्स के बारे में बता रहे हैं।

मुंबई में ऑक्सीजन की कमी के चलते सात मरीजों ने तोडा दम

Reliance Jio के सस्ते डेटा वाउचर

रिलायंस जियो के पास सबसे सस्ते डेटा वाउचर हैं। यहां हम तीन वाउचर्स का जिक्र करेंगे, जिनकी कीमत 11 रुपये, 21 रुपये और 51 रुपये है। 11 रुपये में ग्राहकों को 1 जीबी डेटा, 21 रुपये में 2 जीबी डेटा और 51 रुपये में 6 जीबी डेटा मिलता है। ध्यान देने वाली बात यह है कि तीनों वाउचर्स किसी भी वैलिडिटी के साथ नहीं आते। इनकी वैलिडिटी आपके वर्तमान एक्टिव प्लान पर निर्भर करती है। 

Vodafone Idea के सस्ते डेटा वाउचर

वोडाफोन-आइडिया का सबसे सस्ता डेटा वाउचर 16 रुपये का है। इसमें 24 घंटों के लिए 1 जीबी डेटा दिया जाता है। कंपनी का दूसरा डेटा वाउचर 48 रुपये का है। यह उनके लिए है जिन्हें ज्यादा डेटा इस्तेमाल करना है। 48 रुपये वाले वाउचर में 28 दिन के लिए 3 जीबी डेटा मिल जाता है। दोनों ही वाउचर किसी भी कॉलिंग बेनिफिट्स के साथ नहीं आते। 

Airtel का सस्ता डेटा वाउचर

एयरटेल के पास कोई भी डेटा वाउचर 48 रुपये से कम का नहीं है। इसके पास दो ही डेटा वाउचर हैं जिनकी कीमत 48 रुपये और 401 रुपये है। वोडाफोन-आइडिया की तरह एयरटेल के 48 रुपये वाले वाउचर में 28 दिन के लिए 3 जीबी डेटा मिल जाता है। इसमें किसी भी तरह का कॉलिंग बेनिफिट नहीं है। 

 

Exit mobile version