Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इस दिन होगा गणेश जी का विसर्जन, जानें मुहूर्त एवं विधि

Ganesh Visarjan

Ganesh Visarjan

गणेश उत्सव का त्योहार भारत में बड़े ही धूम-धाम से चल रहा है। ये 10 दिनों का त्योहार विघ्नहर्ता प्रभु गणेश को सम्पर्पित है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, गणेश जी की मूर्ति का विसर्जन अनंत चतुर्दशी की तिथि पर किया जाता है। गणपती जी का आगमन और विदायी दोनों ही शुभ मुहूर्त और विधि-विधान से किया जाता है। ऐसी मान्यता है कि जितने हर्षोल्लास के साथ गणेश जी को घर लाया जाता है, उसी उत्साह के साथ उनकी विदायी (Ganesh Visarjan) भी करनी चाहिए। इसलिए आइए जानते हैं गणेश चतुर्थी का विसर्जन की डेट, शुभ मुहूर्त व सही विधि-

कब होगा गणेश जी का विसर्जन (Ganesh Visarjan) ?

पंचांग के अनुसार, अनंत चतुर्दशी 16 सितंबर की दोपहर के वक्त शुरू होगी व 17 सितंबर की दोपहर के दिन समाप्त हो जाएगी। उदया तिथि के अनुसार, 17 सितंबर के दिन अनंत चतुर्दशी तिथि मान्य होगी। इसी दिन बप्पा की विदायी की जाएगी। इस दिन गणपति विसर्जन के लिए 4 शुभ चौघड़िया मुहूर्त रहेंगे। इन मुहूर्त में गणपति बप्पा का विसर्जन करना शुभ रहेगा।

गणेश विसर्जन (Ganesh Visarjan)  का शुभ मुहूर्त

चतुर्दशी तिथि प्रारम्भ – सितम्बर 16, 2024 को 15:10 बजे

चतुर्दशी तिथि समाप्त – सितम्बर 17, 2024 को 11:44 बजे

प्रातः मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत) – 09:11 से 13:47

अपराह्न मुहूर्त (शुभ) – 15:19 से 16:51

सायाह्न मुहूर्त (लाभ) – 19:51 से 21:19

रात्रि मुहूर्त (शुभ, अमृत, चर) – 22:47 से 03:12, सितम्बर 18

गणेश विसर्जन (Ganesh Visarjan)  की विधि-

1- सुबह जल्दी उठकर नहाएं और स्वच्छ वस्त्र धारण करें।

2- पूजा घर की साफ-सफाई करें

3- बप्पा का जलाभिषेक करें

4- प्रभु को पीला चंदन लगाएं

5- पुष्प, अक्षत, दूर्वा और फल चढ़ाएं

6- धूप और घी के दीपक से आरती करें

7- गणेश जी को मोदक का भोग लगाएं

8- अंत में क्षमा प्रार्थना करें

इसके बाद शुभ मुहूर्त में धूम-धाम के साथ बप्पा का विसर्जन (Ganesh Visarjan) करें। साथ ही अगले वर्ष उन्हें फिर घर लाने की कामना करें।

Exit mobile version