Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

काला धागा बांधने का नियम, होगा विशेष फायदा

kala dhaga

kala dhaga

कई लोगों को आपने देखा होगा कि हाथ-पैर व गले में काला धागा (Kala Dhaga) बांधते हैं। काला धांगा आपके जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डालता है। ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि काला धागा शनि देव से संबंधित है। ऐसे में इसको बांधने से नकारात्मक ऊर्जा पास नहीं आती है। इस लेख में समझते हैं कि काला धागा पहनने से क्या प्रभाव होता है।

काला धागा (Kala Dhaga) पहनने के फायदे

काला धागा पहनने से कुंडली में शनि दोष दूर होता है। आपके ऊपर पड़ने वाली नकारात्मक प्रभाव को यह दूर कर देता है, जिससे आने वाली समस्याओं दूर किया जा सके। आपकी आंखों में दिक्कत है तो काला धागे से परेशानी दूर हो सकती है।

आपको अगर पेट से जुड़ी समस्या है। आप लूज मोशन, कमजोर लीवर या कब्ज से पीड़ित हैं, तो पैर व कमर में काले धागे को बांध सकते हैं। ज्योतिष का मानना है कि ऐसा करने से आपकी बीमारी दूर हो सकती है।

आप काला धागा पहनेंगे तो आपसे नकारात्मक शक्तियां दूर रहेंगी। आप कई तरह की दुर्घटनाओं से बचे रह सकते हैं।

पहनने का तरीका

आप अगर काला धागा (Kala Dhaga) पहनकर उसका पूरा लाभ लेना चाहते हैं तो मंगलवार और शनिवार को ही इस धारण करना चाहिए। इसको पहनने से पहले शाम को पूजा करें। काले धागे में 9 गांठ लगाएं, फिर उसके बाद इसको पहन लें।

Exit mobile version