ज्योतिष शास्त्र आपके जन्म के दिन के अनुसार कुछ भविष्यवाणियां करती हैं जिसके अनुसार व्यक्ति का स्वभाव कैसा हो सकता है , उसका व्यवहार कैसा होगा आदि चीज़ों का पता लगता हैं।
आइये जानिए आप भी कैसा हो सकता है लोगो का व्यवहार उनके जन्म दिन के वार से :
रविवार : इस दिन जन्म लेने वाले लोग भाग्यशाली होते है तथा कम बोलने वाले होते है। एक अच्छे कलाकार के गुण भी होते हैं। रविवार को जन्म लेने वाले लोगो को प्रतिदिन प्रातःकाल सूर्य को जल चढ़ाना चाहिए।
सोमवार : स्वभाव से हंसमुख होते है और मीठा बोलते हैं। कफ जनित रोगों से परेशान रहते है। इनको ज्ञान और मेहनत के कार्यो को करने में रूचि होती है।
मंगलवार : ये लोग थोड़े उग्र स्वाभाव के होते हैं इस कारण से अच्छे नेता के गुण भी इनमे पाए जाते हैं। इन्हें थोड़ा तनाव रहता है। इनको त्वचा सम्बन्धी रोग हो सकते है।
बुधवार : बहुमुखी प्रतिभा के धनी ये लोग स्वभाव से धार्मिक होते हैं। इनको बुद्धि तथा रचनात्मक कार्य करने में आनंद मिलता है।
गुरुवार : हमेशा खुश रहते हैं परंतू कुछ बातो को लेकर अड़ियल स्वभाव के होते हैं। ऐसे व्यक्ति अपने मित्रों के लिएबहुत अच्छे मित्र साबित होते हैं। भाग्यशाली और असाधारण व्यक्तित्व के धनी होते हैं।
शुक्रवार : इनके स्वभाव में अच्छे वक्ता के गुण होते है इस कारण इन्हें समाज में अच्छा मान सम्मान मिलता है। कला में रूचि रखने वाले ऐसे लोग अपने करियर में अच्छी सफलता अर्जित करते हैं।
शनिवार : तकनीकी काम में रूचि रखने वाले ये लोग जोखिमों से घबराते हैं। कृषि और व्यापार से इन्हें अच्छा मुनाफा मिलता है। इन लोगो की मित्रता से सावधान रहें।