लाइफस्टाइल डेस्क. हाउसवाइफ के लिए तो फटी एड़ियाँ आजकल आम समस्या बन गयी है. ठंड के दिनों में एड़ियों के फटने की समस्या और भी बढ़ने लगती है. फटी एड़ियाँ बेहद तकलीफदेह होती हैं. कभी कभी तो उनसे खून तक निकलने लगता है. अगर आप भी इस समस्या का सामना कर रहे हैं तो स्वामी रामदेव से जानिए फटी एड़ियों को सुन्दर व कोमल बनाने का घरेलू उपाए.
लगाएं ये होममेड फेसपैक और दिखें अपनी उम्र से 10 साल जवां
क्रीम बनाने के लिए सामग्री
- देसी मोम 50 ग्राम
- सरसों या तिल का तेल 100 ग्राम
- देसी कपूर 10 ग्राम
ऐसे बनाएं क्रीम
सबसे पहले एक कढ़ाई में सरसों के तेल को गर्म करे। इसके बाद इसमें मोम डाल दें और पिघलने दें। जब यह पूरी तरह से पिघल जाए तो इसमें कपूर डाल दें। थोड़ी देर गर्म होने के बाद गैस बंद कर दें और इसे ठंडा होने दें। रोजाना इसे एड़ियों में लगाए। इससे आपको 3 दिन के अंदर की सुंदर, मुलायम एड़िया मिल जाएगी।
फटी एड़ियों से निजात पाने के अन्य घरेलू नुस्खे
एलोवेरा जेल
अपने पैरों को अच्छे से साफ कर लें। इसके बाद एलोवेरा जेल लगा लें। कुछ दिन ऐसा करने से आपको लाभ मिल जाएगा।
नारियल तेल
नारियल तेल में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो स्किन को हाइड्रेट करने के साथ मॉश्चराइज करता है। इसके लिए रात को सोने से पहले एड़ियों में अच्छे से नारियल तेल लगाकर हल्के हाथों से मसाज कर लें। इसके बाद मोजे पहन ले। इससे कुछ दिन लगातार करे। आपको रिजल्ट खुद नजर आ जाएगा।