नई दिल्ली| राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल भर्ती के लिए छह, सात एवं आठ नवम्बर को प्रतिदिन दो पारियों में आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा के लिए जिला पुलिस प्रशासन द्वारा महत्त्वपूर्ण निदेर्श जारी किए गए हैं। जिला पुलिस अधीक्षक कैलाश चन्द्र विश्नोई ने बताया कि कांस्टेबल बैण्ड एवं उत्कृष्ट खिलाडियों को छोडकर शेष पदों के अभ्यार्थियों को लिखित परीक्षा ई-प्रवेश पत्र अपलोड कर दिए गए हैं।
अभ्यर्थी निर्धारित वेबसाइट से अपनी एसएसओ आईडी लॉगिन कर ई-प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। कांस्टेबल बैण्ड एवं उत्कृष्ट खिलाड़ी के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा नहीं होने के कारण ई-प्रवेश जारी नहीं किए गए हैं।
मध्य प्रदेश में ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी की 863 पदों पर निकली भर्तियां
उन्होंने बताया कि विभागीय दिशा-निदेर्शानुसार अभ्यर्थियों को मूल प्रवेश पत्र एवं चुनाव आयोग द्वारा मान्य फोटो युक्त यथा-पैन कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड, ड्राईिंवग लाईसेंस, वोटर आई.डी. कार्ड, बैंकपोस्ट ऑफिस द्वारा जारी फोटो युक्त पासबुक राज्य केन्द्र सरकार की सेवा का परिचय पत्र में से किसी भी एक पहचान पत्र के आधार पर पूर्ण तलाशी लिये जाने के उपरान्त ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया जायेगा।