नई दिल्ली: मशहूर लेखक चेतन भगत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं वह हर मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखने के लिए भी जाने जाते हैं। हाल ही में अयोध्या में राम मंदिर भूमिपूजन के बाद उन्होंने कोरोना वैक्सीन को लेकर एक दिलचस्प ट्वीट किया है। जो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है।
अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए चेतन भगत ने लिखा- ‘दुनिया भर के शेयर बाजार खासकर अमेरिका का शेयर मार्केट देखकर ऐसा लगा रहा है कि कोरोना वैक्सीन जल्द ही आने वाली है। मेरे ख्याल से सभी ट्रायल अक्टूबर 2020 तक पूरे हो जाएंगे। दिसंबर 2020 तक अप्रूवल मिल जाएगी। फरवरी 2021 तक वैक्सीन आम आदमी के हाथों में पहुंच जाएंगी।
फिल्मों में रोल के लिए मैं हीरो के साथ नहीं सोई , इसलिए मुझे बोला गया अहंकारी : रवीना
चेतन भगत के इस ट्वीट को अब तक 99 रिट्वीट और 1 हजार से अधिक लाइक्स आ चुके हैं। सिर्फ इतना ही नहीं लोग इस पर कमेंट भी कर रहे हैं। आपको बता दें कि चेतन भगत ने इसे एक घंटे पहले ही ट्वीट किया है और देखते ही देखते इस ट्वीट को हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
Stock markets around the world, especially the USA, indicate the vaccine is coming soon.
My guess:
All trials done: by October 2020
Regulatory approvals: by December 2020
In your arm: by Feb 2021— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) August 6, 2020
सोशल मीडिया यूजर इस ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखते हैं कि उम्मीद है ऐसा ही हो। वहीं एक दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- उम्मीद है आप जो बोल रहे हो वो सच हो। वहीं कई यूजर ने लव और स्माइली वाली इमोजी के साथ ट्वीट पर कमेंट किया। वहीं एक यूजर ने लिखा- उम्मीद पर दुनिया कायम है। चेतन भगत की कई किताबों पर बॉलीवुड में फिल्में भी बन चुकी हैं।
आपको बता दें कि हाल ही में चेतन भगत ने राम मंदिर भूमिपूजन को लेकर ट्वीट किया था, जो सबका खूब ध्यान खींच रहा है। ट्वीट में चेतन भगत ने लिखा श्री राम मंदिर शिलान्यास समारोह की भारतवासियों को ढेर सारी बधाई, साथ ही कहा कि भारत भगवान राम की निगरानी में अवसर, समृद्धि, प्रेम, सद्भाव, अखंडता और भाईचारे का देश बने। चेतन भगत का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, साथ ही लोगों ने इसपर जमकर कमेंट भी किया है।