आज कुछ चौंकने वाली खबरों के बारे में बात कर रहे है। जिसे जान कर आप भी हैरान हो जाएंगे एक ऐसी मान्यता सामने आयी है की टिटहरी जिस पेड़ पर रहने लगे उस धरती पर भूकंप आने की संभावना होती है। टिटहरी पेड़ पर अपना घर कभी नहीं बनाती है। वह भूमि पर ही अंडे देती है और भूमि पर ही रहती है।
डीयू को ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा कराने की दिल्ली हाईकोर्ट ने दी इजाजत
टिटहरी एक ऐसा पक्षी है जो पानी में रहता है जिसका सर गोल, गर्दन व चोंच छोटी और पैर लंबे होते है। इस पक्षी को ध्वनि दूर तक टीके सुनाई देती है। यह पक्षी भूमि पर ही अंडे देती है बालू से घिरे गड्ढे में घोसला बनाती है। इनका प्रजनन बरसात के समय मार्च से अगस्त के दौरान होता है।
टिटहरी एक रोचक पक्षी है जो दुनिया में बहुत ही प्रचलित चिड़िया के रूप में दिखती है। टिटहरी पर अनेक बाते कही जाती है। यह बहुत ही रोचक चिड़िया है इसपर अनेक मान्यता कही गयी जाती है।