वायदा बाजार में आज कीमती धातुओं की कीमत में बदलाव देखने को मिला। सोने (Gold) एवं चांदी (Silver) की कीमत में उतार चढ़ाव का दौर रहा। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अक्टूबर, 2023 में डिलीवरी वाले सोने (Gold) में 83 रुपये यानी 0.14 फीसदी की टूट के साथ 59,199 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार हो रहा था। इससे पिछले स्तर में इस अक्टूबर अनुबंध वाले सोने का भाव 59,282 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।
वायदा बाजार में दिसंबर 2023 में डिलीवरी वाले गोल्ड (Gold) में 98 रुपये यानी 0.16 फीसदी की टूट के साथ 59,705 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी। पिछले सत्र में दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी (contract silver) की कीमत 59,803 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रही थी।
दिसंबर 2023 में डिलीवरी वाली चांदी में 369 रुपये यानी 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ 72,200 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी।
प्रवेश द्वार पर बेलपत्र, डमरू के आकार का पवेलियन…, देखें गंजारी स्टेडियम की मनमोहक तस्वीरें
इसी प्रकार मार्च, 2024 में डिलीवरी वाली चांदी (delivery silver) में 297 रुपये यानी 0.40 फीसदी की टूट के साथ 73,694 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार हो रहा था