Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जानें क्या है स्वर्ण भस्म, रोग नाशक है सोने की तरह चमकती ये राख

swarna bhasma

स्वर्ण भस्म

लाइफस्टाइल डेस्क। भारत में आयुर्वेदिक दवाइयों यानी जड़ी-बूटियों और औषधियों का इस्तेमाल प्राचीन काल से ही होता आया है। इसकी वजह ये है कि यह व्यक्ति की शारीरिक और मानसिक दोनों तरह की समस्याओं में सुधार का काम करता है और व्यावहारिक रूप से इसके कोई दुष्प्रभाव यानी साइड-इफेक्ट भी देखने को नहीं मिलते। आज हम आपको एक ऐसी ही आयुर्वेदिक दवा के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे रोग नाशक माना जाता है। इसका नाम है स्वर्ण भस्म। यह देखने में सोने की तरह ही पीली और चमकदार होती है। इसके सेवन के अनेक फायदे हैं, जिनके बारे में आयुर्वेद में भी बताया गया है।

स्वर्ण भस्म बेहद ही कीमती होती है। बाजार में महज 500 ग्राम स्वर्ण भस्म की कीमत ढाई से तीन हजार के बीच है। कई कंपनियां इसे बनाती हैं। यह दवा दुकानों पर अक्सर मिल जाता है। हालांकि आप चाहें तो स्वर्ण भस्म ऑनलाइन भी मंगा सकते हैं।

स्वर्ण भस्म फेफड़े, दिल और पाचन संबंधी बीमारियों को दूर भगाता है। माना जाता है यह दिल को मजबूती देने का काम करता है। सिर्फ यही नहीं, स्वर्ण भस्म हड्डियों को भी मजबूत बनाता है और मांसपेशियों की समस्याओं को दूर करता है।

स्वर्ण भस्म का उपयोग कैंसर जैसी गंभीर बीमारी में लाभदायक माना गया है। एक अध्ययन के मुताबिक, स्वर्ण भस्म एक एंटी-कैंसर दवा के रूप में काम कर सकती है। विशेषज्ञों का कहना है कि इसके यौगिक में कुछ ऐसे गुण पाए जाते हैं, जिनका इस्तेमाल कैंसर के इलाज के लिए बनाई जाने वाली दवा में किया जाता है।

माना जाता है कि स्वर्ण भस्म के आयुर्वेदिक गुण मस्तिष्क संबंधी कई समस्याओं को दूर कर सकते हैं। हालांकि इसपर अभी शोध जारी है। इसलिए मस्तिष्क संबंधी परेशानियों में सुधार के लिए इसके सेवन से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

स्वर्ण भस्म का इस्तेमाल तनाव से उबरने में भी व्यक्ति की मदद कर सकता है। इसके अलावा त्वचा संबंधी रोगों में भी इसके फायदे देखे गए हैं। इसका उपयोग सूजन को कम करने में सहायक है।

Exit mobile version