Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Budget: सिगरेट की बढ़ी कीमत, मोबाइल के घाटे दाम, जानें बजट में क्या महंगा-क्या सस्ता

Budget

Budget

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2023-24 का केंद्रीय बजट संसद के पटल पर रखते हुए कुछ सामानों को आम लोगों के लिए सस्ता कर दिया है। अमृत काल का बजट लोकसभा में पेश करते हुए सीतारमण ने बुधवार को कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर है, जो उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ रही है।

निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार ने प्रत्येक वर्ग का ध्यान रखने की कोशिश की है। वित्त मंत्री ने सिगरेट पर आकस्मिकता शुल्क बढ़ाकर 16 फीसदी कर दिया है।

बजट में आम लोगों की निगाहें इस बात पर रहती हैं कि कौन-सी चीज सख्ती हुई और कौन-सी महंगी। हर साल बजट में कुछ चीजों पर टैक्स और आयात शुल्क में बदलाव होता रहता है। इसका प्रभाव कई चीजों पर पड़ता है। इसी प्रक्रिया में कई चीजें सस्ती, तो कई महंगी हुई हैं।

जानिए महंगे-सस्ते सामान की पूरी डिटेल

सस्ते हुए सामनों की लिस्ट

खिलौना

साइकिल

मोबाइल फोन

मोबाइल कैमरा लैंस

ऑटोमोबाइल

इलेक्ट्रिक व्हीकल

लीथियम बैटरी

एलईडी टेलीविजन

बायोगैस से जुड़ी चीजें

सिगरेट-इंपोर्टेड ज्वैलरी महंगी

महंगे हुए सामनों की लिस्ट

सोना, प्लेटिनम

विदेशी चांदी

हीरे

सिगरेट

पीतल

विदेशी खिलौने

कपड़े

हीटिंग क्वाइल्स

एक्सरे मशीन

रोजगार, अवसर और आर्थिक स्थिरता पर केंद्रित बजट

बजट पेश होने से पहले ही उम्मीद जताई जा रही थी कि केंद्र सरकार के आगामी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले का ये आखिरी पूर्ण बजट लोक लुभावन होगा। एक तरफ जहां टैक्स स्लैब में बदलाव के संकेत मिल रहे थे, तो वहीं किसानों से लेकर कोराबारियों और मजदूर वर्ग तक हर सेक्टर के लोगों को बजट में राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही थी।

 

Exit mobile version