टीवी का मशहूर शो “भाभी जी घर पर हैं” एक जाना माना चर्चित शो है। इसमे मज़ेदार कलाकारों ने अपनी अदाओं से जनता का भरपूर प्यार जीता है। इस शो की टीआरपी भी बाकी के मुक़ाबले बहुत अच्छी रही।
हिमांश कोहली ने खुद को जन्मदिन से पहले ही कार की गिफ्ट
हांलाकी सूत्रों के मुताबिक कुछ अफवाह आ रहीं हैं कि इस शो कि अभिनेत्री सौम्य टंडन को रिप्लेस करनी कि गुफ्तगू चल रही हैं। जिनकी जगह पर शेफाली रोल प्ले करेंगी। जिस पर अपनी प्रतिकृया रखते हुए ‘बिग्ग बॉस’ x कंटेस्टेंट शेफाली जरीवाला ने अपनी प्रतिकृया में ट्वीट कर अपने विचार प्रकट किए हैं।
Bhabiji Ghar Par Hain: Shefali Jariwala reacts to rumours of replacing Saumya Tandon; says, ‘Though it’s a great character to play but…’
#BhabijiGharParHain #BiggBoss13 #SaumyaTandon #ShefaliJariwala
https://t.co/NzlaIdECbn— Bollywood Life (@bollywood_life) October 22, 2020
माधुरी ने ऋषि कपूर, सरोज खान संग किए काम को किया याद
शेफाली ने ट्वीट कर कमेंट किया कि, ‘हालांकि यह एक महान किरदार है लेकिन इसे निभाने के लिए….।’