Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जानिए फिल्म ‘राधे’ के सेट पर जैकी श्रॉफ को क्या कहकर बुलाती थी ‘दिशा’

Know what Jackie Shroff used to say on the set of the film 'Radhey'

Know what Jackie Shroff used to say on the set of the film 'Radhey'

बॉलीवुड में अपनी अदाओं और अभिनय से नाम कमाने वाली अभिनेत्री दिशा पाटनी को आज सभी जानते हैं। वे अपने अभिनय के साथ-साथ अब अपने रिलेशनश‍िप को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। दरअसल फिल्म बागी 2 की शूटिंग के बाद से टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी एक दूसरे को डेट करने  लगे थे। दोनों को कई बार साथ में स्पॉट किया गया, साथ ही दोनों वेकेशंस पर भी साथ नजर आए हैं। फिलहाल अभी दिशा अपनी अप कमिंग फिल्म राधे को लेकर सुर्खियों में हैं।

 

बिग बॉस फेम हिमांशी खुराना ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

दरअसल फिल्म राधे के सेट पर दिशा के साथ टाइगर के पापा यानी  जैकी भी थे। जिनको देखकर दिशा अक्सर असमंजस में पड़ जाती थी की वे उन्हें क्या कहकर पुकारें। लेकिन हाल ही में इस संदर्भ में जैकी ने कुछ बातें साझा की। एक वेबसाइट ने जैकी से पूछा क‍ि दिशा उन्हें सेट पर क्या कहकर बुलाती थीं? जिसका जवाब देते हुए जैकी ने कहा- ‘अध‍िकतर लोग मुझे नाम से नहीं बुलाते हैं। जैसे जब दो लोग साथ में होते हैं, वे एक-दूसरे का नाम नहीं लेते रहते हैं. पर जहां तक मुझे याद है वो मुझे कुछ मौकों पर ‘सर’ कहकर पुकारती थी। क्योंकि अंकल बहुत अलग सा लगता है। मैं आपके पापा का भाई कैसे हो सकता हूं।

 

Exit mobile version