Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ऑस्ट्रेलियाई टीम के ट्रेनिंग करने पर जानिए क्या बोले मैथ्यू वेड

methew

मैथ्यू वेड

सिडनी| भारत के खिलाफ वनडे इंटरनैशनल सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को अलग-अलग ग्रुप में ट्रेनिंग को बाध्य होना पड़ा है, लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने कहा कि टीम कोई बहाना नहीं बनाएगी क्योंकि खिलाड़ी इतने अनुभवी हैं कि इस तरह की स्थिति से निपट सकें।

ऑस्ट्रेलियाई टीम के कुछ खिलाड़ियों ने हेड कोच जस्टिन लैंगर के साथ सिडनी में ट्रेनिंग की और कुछ ने सहायक कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड के साथ क्वारंटाइन पीरियड में ट्रेनिंग की।

आकाश चोपड़ा : पारी में यह भारतीय बल्लेबाज जड़ सकता है ODI डबल सेंचुरी

युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) में हाल में खत्म हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में खेलने वाले स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और पैट कमिंस जैसे खिलाड़ी 14 दिन के आइसोलेशन से गुजर रहे हैं और सहायक कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं।

वेड ने कहा, ‘हमने कुछ हद तक इस तरह की स्थिति का सामना पहले भी किया है, लेकिन मौजूदा स्थिति पहले की स्थिति से बिलकुल अलग है। यह टीम लंबे समय से साथ है, खासकर प्लेइंग इलेवन, इसलिए हम शुक्रवार सुबह उतरेंगे और सभी को अपनी भूमिका पता है। हमारी ओर से कोई बहाना नहीं है।’

Exit mobile version