Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जानिए विलियमसन की वापसी पर क्या बोले सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर

warner williams

केन विलियमसन वॉर्नर

अबु धाबी| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने लगातार दो हार के बाद 29 सितंबर को इस सीजन में पहली जीत दर्ज की। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने 15 रनों से जीत दर्ज की, इस मैच में केन विलियमसन ने टीम में वापसी की।

कप्तान डेविड वॉर्नर ने कहा कि केन की वापसी से आगे के मैचों में भी टीम के मिडिल ऑर्डर बैटिंग लाइन-अप को मजबूती मिलेगी। सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरेस्टो की हाफसेंचुरी और विलियमसन की 26 गेंद में 41 रन की पारी के बाद राशिद खान के फिरकी के जादू से सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया।

भारतीय स्टेट बैंक दे रहा है सस्ते में प्रॉपर्टी खरीदने का मौका

वॉर्नर ने कहा, ‘हम 170 से 180 रन बनाने की राह पर थे, इस तरह की बात चल रही है कि हमारा मिडिल ऑर्डर अच्छा नहीं है, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हमने अपने खेल को एकजुट किया और अपना समर्थन किया, हम लय में खेले और अच्छा स्कोर बनाया।’ सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी को मजबूत बनाने के लिए मोहम्मद नबी की जगह पर अनुभवी केन को टीम में शामिल किया गया।

बाबरी मस्जिद विध्वंस केस : कल्याण सिंह बोले-यह फैसला ऐतिहासिक, हम ही नहीं पूरा देश है खुश

बेयरेस्टो के साथ पहले विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी करने वाले वॉर्नर ने कहा, ‘आगामी मैचों में नबी को भी मौका मिल सकता है।’ लेग स्पिनर राशिद खान ने 14 रन देकर तीन विकेट चटकाए, जबकि भुवनेश्वर कुमार ने दो और टी नटराजन और खलील अहमद ने एक-एक विकेट लिए, जिससे सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटलस को सात विकेट पर 147 रन के स्कोर पर रोक दिया। दिल्ली कैपिटल्स को 163 रन का लक्ष्य मिला था। वॉर्नर ने राशिद की जमकर तारीफ की जिन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Exit mobile version