नई दिल्ली| तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन का किरदार निभाकर सबके दिलों पर छाने वालीं दिशा वकानी को लेकर एक नई खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दिशा को बिग बॉस 14 के लिए संपर्क किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शो के निर्माता चाहते हैं कि दिशा वकानी शो के इस सीजन का हिस्सा बनें। हालांकि, इस बारे में अभी तक एक्ट्रेस या शो की तरह से कोई स्टेटमेंट नहीं आया है।
CBI पर रिया चक्रवर्ती ने लगाया टॉर्चर करने का आरोप, अधिकारी बोले- ऐसा होता तो पटना बुलाते
इससे पहले खबर आई थी कि ‘बिग बॉस 14’ की शूटिंग पूरी नहीं हो पा रही है, जिसके कारण इसके प्रसारण में देरी भी हो सकती है। मुंबई में भारी बारिश के चलते सलमान खान शूटिंग नहीं कर पा रहे हैं। कहा जा रहा है कि शो सितंबर में नहीं बल्कि अक्टूबर में प्रसारित हो सकता है।
इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि अगर किसी वजह से शो बीच में बंद होता है तो प्रॉडक्शन हाउस उन एपिसोड्स के पैसे नहीं देगा जो हुए ही नहीं।
CBI पर रिया चक्रवर्ती ने लगाया टॉर्चर करने का आरोप, अधिकारी बोले- ऐसा होता तो पटना बुलाते
सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट
इस बार शो में सेलेब्रिटी गेस्ट में जैस्मीन भसीन, नेहा शर्मा, विवियन डीसेना, हर्ष बेनीवाल, निया शर्मा का नाम सुनने में आया है। हालांकि इस बारे में किसी ने भी कोई कमेंट नहीं किया है।