Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जानिए कब से शुरू हो रहे हैं चैत्र नवरात्रि, किस दिन होगी माता की किस स्वरूप की पूजा

Chaitra Navratri

Chaitra Navratri

हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्रि का एक विशेष महत्व माना गया है। ये इसलिए है क्योंकि इसी दिन से हिंदू नव वर्ष यानि कि नव सम्वत्सर की भी शुरुआत होती है। बता दे कि इस पर्व को शक्ति की उपासना के तौर पर भी देखा जाता है। होली के बाद चैत्र नवरात्रि का प्रारंभ होता है और इसी दौरान मां दुर्गा की आराधना की जाती है।

ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास ने बताया कि इस साल चैत्र नवरात्रि 13 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं और जिनका समापन 22 अप्रैल को होगा। चैत्र नवरात्रि का आरंभ मंगलवार को हो रहा है। साथ ही बता दे कि इस बार मां दुर्गा का आगमन अश्व यानि घोड़े पर होगा।

चाची-भतीजे को गोलियों से भूनकर उतारा मौत के घाट, गांव में फ़ैली सनसनी

जानें चैत्र नवरात्रि की तिथियां:

13 अप्रैल- नवरात्रि प्रतिपदा- मां शैलपुत्री पूजा और घटस्थापना

14 अप्रैल- नवरात्रि द्वितीया- मां ब्रह्मचारिणी पूजा

15 अप्रैल- नवरात्रि तृतीया- मां चंद्रघंटा पूजा

16 अप्रैल- नवरात्रि चतुर्थी- मांकुष्मांडा पूजा

17 अप्रैल- नवरात्रि पंचमी- मां स्कंदमाता पूजा

18 अप्रैल- नवरात्रि षष्ठी- मां कात्यायनी पूजा

19 अप्रैल- नवरात्रि सप्तमी- मां कालरात्रि पूजा

20 अप्रैल- नवरात्रि अष्टमी- मां महागौरी

21 अप्रैल- नवरात्रि नवमी- मां सिद्धिदात्री , रामनवमी

22 अप्रैल- नवरात्रि दशमी- नवरात्रि पारण

 

Exit mobile version