Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जानें कब होगा होलिका दहन, नोट करें मुहूर्त

Holika Dahan

holika dahan

होलिका दहन ( Holika Dahan)  को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. हर साल होलिका दहन फाल्गुन पूर्णिमा की तिथि को मनाया जाता है. इस साल 6 मार्च को शाम के 4 बजकर 20 मिनट मे फाल्गुन पूर्णिमा शुरू हो रही है जो 7 मार्च को शाम के 6 बजकर 9 मिनट तक रहेगी.

इस वजह से इस साल होलिका दहन को लेकर थोड़ा सा कन्फ्यूजन बना हुआ है कि होलिका दहन ( Holika Dahan) 6 मार्च को होगा या 7 को. 6 मार्च को पूर्णिमा के साथ साथ भद्रा काल लग जा रहा है, जिस वजह से 7 तारीख को होलिका दहन मनाया जाएगा.

देवघर के प्रसिद्ध तीर्थपुरोहित प्रमोद शृंगारी ने बताया होलिका दहन भद्रा में नहीं करना चाहिए क्योंकि शास्त्र मे एक श्लोक है : ‘भद्रा देवया ना कर्त्तव्या श्रावनी फाल्गुनी तथा ग्रामम दहनति च राजा हन्ति च’. मतलब श्रावनी पूर्णिमा में रक्षाबंधन भद्रा में कर दिया जाए तो राजा पर बुरा प्रभाव पड़ता है, उसी तरह होलिका दहन ( Holika Dahan) अगर भद्रा में कर दिया जाए तो घर मे अगलगी की घटना हो सकती है.

यह उदाहरण देते हुए शृंगारी ने कहा इसलिए भद्रा में होलिका दहन ( Holika Dahan) वर्जित है. इस साल चूंकि भद्रा शाम के 4 बजकर 11 मिनट में पड़ रहा है और होलिका दहन रात मे होती है इसलिए इस साल 7 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा.

होलिका दहन ( Holika Dahan) का शुभ मुहूर्त

7 मार्च को होलिका दहन का शुभ मुहूर्त शाम 5:30 से लेकर रात 7:15 तक है. इस समय में होलिका दहन प्रदोष काल में उदय व्यापिनी पूर्णिमा के बगैर होगा क्योंकि 7 मार्च को पूर्णिमा तिथि शाम 6:09 पर खत्म हो जाएगी. इस साल होलिका दहन के लिए शुभ समय 1 घंटा 45 मिनट तक रहेगा. होलिका दहन के ठीक एक दिन बाद यानी 8 मार्च को देश भर मे होली खेली जाएगी.

Exit mobile version