नई दिल्ली| आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा का आयोजन 28 जुलाई से होने जा रहा है। रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की घोषणा के मुताबिक एनटीपीसी (नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी) के 35000 से ज्यादा पदों के लिए ये भर्ती परीक्षा मार्च 2021 तक चलेगी। इस भर्ती के लिए करीब डेढ़ करोड़ युवाओं ने आवेदन किया है।
इन आवेदकों को अब विस्तृत एग्जाम (सीबीटी) शेड्यूल और अपने एडमिट कार्ड का इंतजार है। हर कोई आवेदक जानना चाहता है कि 28 दिसंबर से मार्च 2021 के बीच उसका सीबीटी किस दिन, किस शिफ्ट में और किस शहर में पड़ रहा है और उसका एडमिट कार्ड कब जारी होगा।
अगर हम पिछली रेलवे भर्ती परीक्षाओं की सीबीटी एग्जाम सिटी, सीबीटी डेट, शिफ्ट टाइमिंग एवं एडमिट कार्ड जारी होने के पैटर्न पर नजर डालें तो कहा जा सकता है कि 17 या 18 दिसंबर को एनटीपीसी भर्ती परीक्षा के सीबीटी की डेट, शिफ्ट टाइमिंग, परीक्षा केंद्र का शहर संबंधी जानकारी अभ्यर्थिकों को पता चल जाएगी।
यूपीएससी आईएफएस परीक्षा का टाइमटेबल जारी
ऐसा इसलिए कहा जा सकता है क्योंकि सीबीटी की डेट, शिफ्ट टाइमिंग, एग्जाम सिटी की डिटेल परीक्षा तिथि से 10 दिन पहले जारी होती रही है। एडमिट सीबीटी डेट से चार दिन पहले होते रहे हैं इसलिए कहा जा सकता है कि 24 दिसंबर से एडमिट कार्ड जारी होने का सिलसिला शुरू हो सकता है।
15 दिसंबर से शुरू होने जा रही मिनिस्टीरियल एवं आइसोलेटेड कैटेगरी भर्ती परीक्षा में भी 10 दिन पहले सीबीटी की डेट, शिफ्ट टाइमिंग, एग्जाम सिटी की डिटेल जारी हुई है। सीबीटी डेट से 4 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी होंगे।
मिनिस्टीरियल एवं आइसोलेटेड कैटेगरी भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी यह जान चुके हैं कि उनका सीबीटी 15 दिसंबर से 18 दिसंबर के बीच किस डेट को है और किस शहर में है। अब उन्हें एमडिट कार्ड का इंतजार है। परीक्षा तिथि से चार दिन पहले जारी होना शुरू होंगे। जैसे अगर किसी अभ्यर्थी की परीक्षा 15 दिसंबर के दिन है तो उसका एडमिट कार्ड 11 दिसंबर को जारी होगा।