Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नहीं किए ये काम तो अटक जाएगी सम्मान निधि की 15वीं किस्त

PM Samman Nidhi

pm kisan samman nidhi

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman) के माध्यम से सभी छोटे और सीमांत किसानों को प्रति वर्ष तीन समान किस्तों में 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। किसानों के खाते में पीएम-किसान की 14वीं किस्त 27 जुलाई को भेजी जा चुकी है। किसानों को अब 15वीं किस्त का इंतजार है। किसान पीएम किसान सम्मान (PM Kisan Samman) निधि का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है।

यहां कराएं रजिस्ट्रेशन

पीएम किसान योजना (PM Kisan Samman) की 15वीं किस्त के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। अगर आप एक किसान और PM Kisan योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के जरिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा, आप पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर लॉग इन कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

करें ये काम

>> प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की अगली किस्त पानी है तो सभी किसान भाइयों को ये 3 काम जरूर करवाना चाहिए।

>> अपने जमीनी दस्तावेज अपलोड करें।

>> अपने आधार को एक्टिव बैंक खाते से लिंक करें।

>> अपने e-KYC को पूरा करें।

अभी भी करा सकते हैं ई-केवाईसी

अगर आप पीएम किसान (PM Kisan Samman) की अगली किस्तें पाना चाहते हैं तो ई-केवाईसी की प्रकिया पूरा होना जरूरी है। अगर आपने अभी तक भी केवाईसी नहीं करवाई है, तो जल्द ही करा लें।

राहुल गांधी यूरोपीय देशों की यात्रा पर रवाना, इन से करेंगे बातचीत

किसान अपने पास के सीएससी सेंटर में जाकर या पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाकर ई-केवाईसी करा सकते हैं। ऐसा नही करने की स्थिति में आप अगली किस्तों से वंचित रह सकते हैं।

किसानों को सालाना भेजे जाते हैं 6 हजार रुपये

पीएम किसान योजना (PM Kisan Samman) संबंधी किसी भी तरह की समस्या पर किसान ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं। पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 के जरिए कॉन्टेक्ट कर सकते हैं।

Exit mobile version