महादेव को 12 माहों में से सावन मास (Sawan Month) बहुत ही प्रिय है. इस साल सावन माह का प्रारंभ 04 जुलाई से हो रहा है. सावन माह को श्रावण मास भी कहते हैं.
इस माह में देशभर के शिव मंदिरों में भगवान भोलेनाथ और उनके परिवार की विशेष पूजा अर्चना की जाती है. वैसे भी सावन माह चातुर्मास में आता है, इस समय भगवान शिव जगत के पालनहार और संहारक दोनों की भूमिका का निर्वाह करते हैं. इसका कारण यह है कि भगवान विष्णु चार माह के लिए योग निद्रा में रहते हैं.
कहा जाता है कि सावन में आप सच्चे मन से भगवान शिव को एक लोटा जल भी अर्पित कर देते हैं, तो वे आप पर प्रसन्न हो सकते हैं. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं सावन माह के प्रारंभ और समापन के बारे में.
सावन (Sawan) में शिव परिवार की पूजा
सावन माह में शिव परिवार की पूजा करते हैं और व्रत भी रखते हैं. सावन सोमवार व्रत और मंगला गौरी व्रत बहुत ही महत्वपूर्ण माने जाते हैं.