Realme ने आज यानी सोमवार को आयोजित एक ऑनलाइन इवेंट में अपने नए दमदार फोन Realme X7 Max 5G को लॉन्च कर दिया है। Realme X7 Max 5G स्मार्टफोन डाइमेंसिटी 1200 प्रोसेसर के साथ देश में लॉन्च होने वाला पहला फोन है। फोन में 6.43 इंच 120 हर्ट्ज़ सैमसंग सुपर एमोलेड स्क्रीन दी गई है। इसके अलावा इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। हालांकि, इन फीचर्स के बाद भी इस फोन को इंडियन मार्केट में मौजूद कई फोन्स को कड़ी टक्कर मिलनी तय मानी जा रही है।
अगर हाल ही में लॉन्च हुए फोन्स की बात करें तो इस डिवाइस को iQOO 7 से चुनौती मिल सकती है। यह फोन भी iQOO ने 5G कनेक्टिविटी के साथ पेश किया था। अगर आप रियलमी एक्स 7 मैक्स 5जी को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो हमने इन दोनों ही फोन के डिजाइन, फीचर्स, कीमत और दूसरे पहलुओं को एक साथ रख यह जानने की कोशिश की है कि कौन किस पर भारी पड़ेगा।
दोनों स्मार्टफोन कई ऐसी चीजे हैं जो इन दोनों ही स्मार्टफोन को एक-दूसरे से अलग बनाती हैं। जैसा कि हमने आपको पहले बताया कि आगे हम आपकी सहूलियत के लिए कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के आधार पर Realme X7 Max 5G और iQOO 5G की तुलना करने वाला हैं। आइए बिना देर करे शुरू करते हैं इन दोनों फोन का स्पेसिफिकेशन कम्पेरिजन।
Realme X7 Max 5G और iQOO 7: डिजाइन और लुक
रियलमी एक्स7 मैक्स 5जी फोन पंच-होल डिसप्ले पर बना हुआ है। इसके अलावा फोन का बैक पैनल ग्लॉसी और मैट टेक्स्चर का बना है जिसपर उपरी दाएं कोने में कैमरा सेटअप मौजूद है। इस फोन को Mercury Silver, Asteroid Black और Milky Way कलर में खरीदा जा सकता है। वहीं, रियलमी एक्स7 मैक्स 5जी फोन को कंपनी की ओर से 2400 x 1080 पिक्सल रेजल्यूशन वाली 6.43 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले से लैस है जो सुपर एमोलेड पैनल पर बनी है। यह स्क्रीन 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 360हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है तथा ऑटोमेटिक रेट अडेप्टेशन फंक्शन से लैस है। इसके अलावा फोन की डिसप्ले 1000निर्ट्स ब्राइटनेस और डीसीआई-पी3 कलर गामुट सपोर्ट करती है। वहीं, स्क्रीन को स्क्रैच व खंरोचों से बचाने के लिए इसे ग्लास प्रोटेक्शन दी गई है।
वहीं, iQOO 7 स्मार्टफोन को प्रीमियम और स्लीक डिजाइन के साथ पेश किया गया था। स्मार्टफोन का बैक पैनल ग्लास का बना हुआ है जो AG matte ग्लास का है। कंपनी का दावा है कि इसके बैक पैनल में फिंगरप्रिंट और स्मज नहीं दिखाई देते हैं। इसके अलावा iQOO 7 में 6.62 इंच की 2400×1080 AMOLED IPS डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैंपलिंग रेट 300Hz है। साथ ही फोन HDR10 और HDR10+ हाई डायनमिक रेंज वीडियो कंटेंट और विविड कलर सपोर्ट के साथ आता है। फ्रंट कैमरा के लिए डिस्प्ले में पंच होल कट आउट दिया गया है।
Realme X7 Max 5G और iQOO 7: परफॉर्मेंस
प्रोसेसिंग के लिए रियलमी के फोन में 3.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला ऑक्टा कोर प्रोसेसर है जो कि 6 नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बने मीडियाटेक के डायमनसिटी 1200 चिपसेट से लैस है। इस स्मार्टफोन में 5G बैंड का सपोर्ट दिए गए हैं। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह फोन एआरएम जी77 जीपीयू के साथ ही गेमिंग के दौरान फोन को ठंडा रखने के लिए Stainless Steel Vapour Cooling तकनीक दी गई है।
क्या कल से Google Photos डिलीट कर देगा आपकी फोटोज? पढ़े खबर
iQOO 7
इसके अलावा iQOO 7 में 7nm प्रोसेस पर बना स्नैपड्रैगन 870 दिया गया है जो कि Adreno 650 GPU से लैस है। वहीं, स्नैपड्रैगन 870 में 3.2 GHz है और इसमें 5G बैंड का सपोर्ट दिए गया है। स्नैपड्रैगन 888 और स्नैपड्रैगन 870 में लगभग उतना ही फ़र्क है, जितना स्नैपड्रैगन 888 और स्नैपड्रैगन 865+ में है।
Realme X7 Max 5G और iQOO 7: कैमरा
रियलमी एक्स7 मैक्स 5जी में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सोनी आईएमएक्स682 सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन एफ/2.3 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस सपोर्ट करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Realme X7 Max 5G फोन में एफ/2.5 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का इन-डिसप्ले कैमरा है।
1 of 2
iQOO 7 स्मार्टफोन में 48MP का मेन कैमरा दिया है, जो SONY IMX598 सेंसर है। इसके साथ ही फोन में 13MP का सुपर वाइड एंगल मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। इसके अलावा तीसरा कैमरा सेंसर iQOO 7 स्मार्टफोन में जहां 2MP मोनो कैमरा है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए दोनों स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
Realme X7 Max 5G और iQOO 7: बैटरी और ओएस
पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स के अलावा रियलमी एक्स7 मैक्स 5G में 4,500एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करता है जिसे तेजी से चार्ज करने के लिए 50W SuperDart Charge तकनीक का सपोर्ट प्राप्त है। इसके साथ साथ Realme X7 Max 5G को सुपर पावर सेविंग मोड और OTG रिवर्स चार्ज टेक्नोलॉजी से लैस करके बाजार में उतारा गया है। वहीं, iQOO 7 में 2000mAh की दो बैटरी दी गई हैं, जो 4000mAh के बराबर हैं। ये बैटरी 120W अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती हैं। कंपनी का दावा है इस फोन को मात्र 15 मिनट में 0 से 100 पर्सेंट तक चार्ज किया जा सकता है। आईक्यू का यह स्मार्टफोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है। क्या सच में 5G से हो रही है ऑक्सीजन की कमी? रेडिएशन घोल रही है हवा में ज़हर, जानें पूरी सच्चाई
1 of 2 इसके अलावा रियलमी एक्स7 मैक्स 5जी फोन एंडरॉयड 11 ओएस पर लॉन्च हुआ है जो रियलमी यूआई 2.0 के साथ मिलकर काम करता है। वहीं, iQOO 7 फोन Android 11 पर आधारित कंपनी के कस्टमाइज्ड यूजर इंटरफेस Funtouch OS 11.1 पर रन करता है। इसके अलावा दोनों ही स्मार्टफोन में डुअल स्पीकर का सपोर्ट दिया गया है जो सराउंड साउंड ऑफर करता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो दोनों स्मार्टफोन में डुअल सिम 5G और 4G, डुअल WiFi बैंड, Bluetooth 5.1, USB Type C पोर्ट दिया गया है।
Realme X7 Max 5G और iQOO 7: कीमत
रियलमी एक्स7 मैक्स 5जी के 8 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज की कीमत 26,999 रुपए तथा 12GB + 256GB को 29,999 रुपए है। दूसरी ओर iQOO 7 स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट 8GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ 31,990 रुपये में की शुरुआती कीमत में पेश किया था। वहीं दूसरा वेरिएंट 8GB रैम + 256 GB स्टोरेज के साथ 33,990 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। वहीं टॉप वेरिएंट 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ 35,990 रुपये में सेल किया जा रहा है।