Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जानिए BJP प्रत्याशी शलभ मणि ने किसे बनाया अपना प्रस्तावक

shalabh mani-proposer

shalabh mani-proposer

देवरिया। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में देवरिया जिले की सदर विधानसभा सीट से सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी (Shalabh Mani ) ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन में त्रिपाठी के प्रस्तावक एक महिला हॉकर और एक सफाई कर्मी बने।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पत्रकारिता से राजनीति में आए शलभ मणि त्रिपाठी (Shalabh Mani ) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरलता एवं उदारता का अनुसरण करते हुए नामांकन पत्र दाखिल करने में एक सफाईकर्मी और एक महिला समाचार पत्र वितरक (हॉकर) को प्रस्तावक (Proposer) बनाकर नई मिसाल पेश की है।

यूपी वालों को गुंडा बताने वाली ममता अखिलेश के लिए करेंगी प्रचार : स्मृति ईरानी

त्रिपाठी के नामांकन में देवरिया की बेटी निशा तिवारी प्रस्तावक बनी हैं, वह अखबार बांटने के साथ ही ई-रिक्शा भी चलाती हैं। उनके अलावा एक सफाईकर्मी रामलगन पासवान भी त्रिपाठी के प्रस्तावक हैं। त्रिपाठी ने इस दौरान निशा से राखी बंधवाई और भरोसा दिलाया देवरिया के विकास और सुरक्षा में वह सदैव अग्रणी भूमिका निभाएंगे।

त्रिपाठी अपना अपना नामांकनपत्र दाखिल करने मोटरसाइकिल से जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट कचहरी पहुंचे थे।

Exit mobile version