बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार इंडस्ट्री में न सिर्फ अपनी फिल्मों के लिए बल्कि अपने अलग और मजाकिया अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं। यही नहीं अक्षय फैंस के साथ जुड़ने का भी कोई मौका हाथ से जाने नहीं देते। अक्षय कुमार सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। आएदिन अक्षय सोशल प्लेटफॉर्म पर पोस्ट शेयर करते रहते हैं। वहीं हाल ही में अक्षय ने बॉलीवुड के मशहूर डायरेटर साजिद नाडियाडवाला को जन्मदिन की बधाई के साथ ही अक्षय ने उस शख्स के नाम का भी खुलासा कर दिया जो उनके बिल्स भराते आ रहे है।
सत्ता में रहते हुए संयम और संवेदनशील रहना पड़ता है : पीएम मोदी
अक्षय कुमार ने डायरेक्टर साजिद नाडियाडवाला को ट्विटर पर जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा “हैप्पी बर्थडे उस शख्स जो सच में मेरे सारे बिल्स भरता है। एक बेस्ट प्रोड्यूसर, जिसकी कामना हर कोई करता है और उससे भी अच्छा वह दोस्त है। साजिद नाडियाडवाला, भगवान तुम्हें खुशियां, पैसा और अच्छा स्वास्थ्य दें।’
ड्रैगन पहली बार माना गलवान घाटी में मारे गए थे उसके जवान, 10वें दौर की बातचीत कल
आपको बात दें कि अक्षय कुमार ने साजिद संग ‘हाउसफुल’, ‘हाउसफुल 2’, ‘हाउसफुल 3’, ‘हाउसफुल 4’, ‘मुझसे शादी करोगी’ और ‘हे बेबी’ सहित कई फिल्मों में काम किया है। वहीं अक्षय की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वह इनदिनों डायरेक्टर रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। खबरों की मानें तो ये फिल्म इसी साल गर्मियों में रिलीज हो सकती है। इसके अलावा वह ‘बैलबॉटम’, ‘सूर्यवंशी’, ‘अतरंगी रे’ और ‘बच्चन पांडे’ में भी नजर आने वाले हैं। ‘अतरंगी रे’ में अक्षय के साथ साउथ सुपरस्टार धनुष और सारा अली खान लीड रोल प्ले करती नजर आएंगी।