बॉलीवुड में पंगा गर्ल के नाम से मशहूर कंगना रनौत आज किसी मौहताज नहीं हैं। वे आए दिन सुर्ख़ियों में रहती हैं। उनका सुर्ख़ियों में रहने का कारण उनकी बेबाक ब्यानबाजी है। अक्सर वे अपने ट्वीट्स को लेकर भी वो चर्चा में बनी रहती हैं। कंगना सिर्फ देश के ही नहीं बल्कि विदेशी मुद्दों पर भी अपनी राय रखती हैं। हाल ही में उन्होंने अमेरिका पर अपना गुस्सा जाहिर किया है और इस पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर गिरफ्तार हुए जिमी शेरगिल
कंगना ने अमेरिकी मीडिया पर निशाना साध कहा है कि भारत में कोरोना की स्थिति को लेकर गलत रिपोर्ट दिखाई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट को रिट्वीट करते हुए ट्वीट कर लिखा कि, ‘गैस लीक की 11 महीने पुरानी तस्वीर और उन शवों का इस्तेमाल करके महामारी के बारे में घबराहट और आतंक फैलाने के लिए अमेरिका पर शर्म आती है। वैसे भी आजादी के बारे में अमेरिका के क्या विचार हैं? याद रखें कि आपने ट्रम्प के साथ क्या किया और लोकतंत्र के नाम पर कैसे आपने खुद को ही चीन को बेच दिया था? अब चुप रहो, उपदेश मत दो।’
Realme India ने लॉन्च किया सबसे सस्ता 5जी स्मार्टफोन
कंगना का ये ट्वीट अब वायरल हो गया और लोग इस पर कमेंट कर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इन दिनों कंगना कोरोना के हालातों को लेकर कई ट्वीट्स कर रही हैं। पिछले दिनों उन्होंने कहा था कि, ‘जो कोई भी ऑक्सीजन की कमी महसूस कर रहा है, कृपया यह करके देखे। पेड़ लगाना ही स्थायी हल है। अगर नहीं लगा सकते तो उन्हें काटो मत। अपने कपड़े रीसाइकिल करो। वैदिक खाना खाओ। जैविक जीवन जियो। यह अस्थायी समाधान है। फिलहाल यह काम करना चाहिए। जय श्री राम।’