Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

World Television Day: जानें भारत में कब शुरू हुआ टीवी का सफर, ये था पहला सीरियल

World Television Day

World Television Day

हर साल 21 नवंबर को दुनियाभर में ‘वर्ल्ड टेलीविजन डे’ (World Television Day)  मनाया जाता है। टेलीविजन के अविष्कार ने दुनियाभर में क्रांति ला दी है, ये एक ऐसा शक्तिशाली जनसंचार का माध्यम है जिससे मनोरंजन, शिक्षा, दूर दराज की खबरें और राजनीति से जुड़ी गतिविधियों के बारे में सूचनाएं हासिल होती है।

किसने किया था टीवी का आविष्‍कार

कहा जाता है कि टेलीविजन का आविष्कार एक स्कॉटिश इंजीनियर जॉन लोगी बेयर्ड ने साल 1924 में किया था। इसके बाद साल 1927 में फार्न्सवर्थ ने दुनिया के पहले वर्किंग टेलीविजन का निर्माण किया। वर्किंग टीवी का आविष्‍कार होने के बाद इसे 01 सितंबर 1928 में प्रेस के सामने पेश किया गया। शुरुआत में टीवी ब्‍लैक एंड व्‍हाइट था, लेकिन साल 1928 में जॉन लोगी बेयर्ड ने कलर टेलीविजन का आविष्कार किया। हालांकि पब्लिक ब्रॉडकास्टिंग की शुरुआत साल 1940 में हुई थी।

भारत में कैसे शुरू हुआ टीवी का सफर

भारत में टीवी का सफर आजादी के बाद शुरू हुआ। इसमें यूनेस्‍को की अहम भूमिका रही। यूनेस्‍को की मदद से 15 सितंबर 1959 को नई दिल्‍ली में ऑल इंडिया रेडियो के अंतर्गत टीवी की शुरुआत हुई और आकाशवाणी भवन में टीवी का पहला ऑडिटोरियम भवन बना, जिसका उद्घाटन राष्‍ट्रपति डॉ. राजेन्‍द्र प्रसाद ने किया।

राम मंदिर में पुजारी बनने के लिए 3000 लोगों ने किया अप्लाई, इतने हुए इंटरव्यू के लिए स्लेक्ट

शुरुआत में टीवी पर नागरिकों के कर्तव्‍य और अधिकार, ट्रैफिक रूल्‍स, स्‍वास्‍थ्‍य आदि विषयों पर सप्‍ताह में दो बार एक घंटे के कार्यक्रम चलाए जाते थे। 1972 में मुंबई और अमृतसर में टीवी की सेवाएं पहुंच गईं और 1975 तक भारत के 7 शहरों में इसकी सेवाएं शुरू हो गईं। 1980 तक टीवी देश के तमाम हिस्‍सों में पहुंच चुका था। वहीं भारत में पहला कलर्ड टीवी 15 अगस्‍त 1982 में आया।

भारत का पहला टीवी सीरियल

भारत के पहले टीवी सीरियल की बात करें तो इसका नाम था ‘हम लोग’। इस सीरियल को फिल्‍म अभिनेता अशोक कुमार ने बनाया था। इस सीरियल में मनोज पाहवा, सीमा पहवा, दिव्या सेठ शाह, सुषमा सेठ, राजेश पुरी, विनोद नागपाल, लवलीन मिश्रा, जयश्री अरोड़ा जैसे कई कलाकारों ने महत्‍वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं थीं। इस सीरियल का आखिरी एपिसोड 17 दिसंबर 1985 को टेलीकास्ट हुआ था। इस सीरियल ने उस समय खूब वाहवाही बटोरी थी। इसके बाद धीरे-धीरे टीवी पर कई अन्‍य सीरियल्‍स के प्रसारण का भी सिलसिला शुरू हो गया।

विश्व टेलीविजन दिवस (World Television Day) की शुरूआत कब हुई?

पहला विश्व टेलीविजन मंच 21 नवंबर 1996 में शुरू हुआ, जिसे संयुक्त राष्ट्र महासभा ने विश्व टेलीविजन दिवस (World Television Day) का नाम दिया। आज के दिन हर देश में अलग-अलग जगह टेलीविजन पर आने वाले शो और उनकी भूमिका के बारे में लोगों में बैठकें की जाती हैं।

Exit mobile version