झारखंड में कोडरमा जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक पिकअप वैन से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यहां बातया कि जिले के शिव सागर मार्ग पर बेलाटांड़ के समीप एक पिकअप वैन पुलिस गश्ती दल को देखकर बुधवार की देर शाम तेजी से भागने लगा। इसी दौरान जंगल में उक्त वाहन फंस गया और अंधेरे का लाभ उठाकर वाहन में बैठे लोग फरार हो गए।
कांग्रेस विधायक नारायण राव का कोविड-19 से निधन, पार्टी में शोक की लहर
सूत्रों ने बताया कि वाहन की तलाशी लेने पर नौ बैग में 1800 पावर जिलेटिन बरामद किया गया। उल्लेखनीय है कि पत्थर खदान क्षेत्र होने के कारण डोमचांच में बड़े पैमाने पर विस्फोटकों की कालाबाजारी होती है। पूर्व में भी कई बार ऐसे अवैध विस्फोटक जब्त किए गए हैं।