नई दिल्ली| सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश दे दिए हैं। पटना में दर्ज एफआईआर को मुंबई ट्रांसफर करने की मांग को लेकर रिया चक्रवर्ती द्वारा फाइल की गई याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा- सुशांत सिंह केस की जांच सीबीआई करेगी। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को सोशल मीडिया पर लोग सपोर्ट कर रहे हैं।
अध्ययन सुमन : हम सबके लिए बड़ा दिन है, सब जानना चाहते हैं क्या हुआ?
इसका सपोर्ट तो कोएना मित्रा ने भी किया है। उन्होंने कहा कि मैं सुशांत के पिता के लिए खुश हूं। मैं उनके ता की फोटो देखती रहती हूं। मेरा दिल फट जाता है, जब भी सोशल मीडिया पर सुशांत के बारे में पढ़ती हूं। अब बस जल्दी सच्चाई सामने आए, यही उम्मीद करती हूं।
योगी सरकार भी बढ़ा सकती है गन्ने का परामर्शी मूल्य, जल्द हो सकता ऐलान
कोएना आगे कहती हैं कि अगर सुशांत आज जिंदा होते तो फैन्स और चाहने वालों का इतना प्यार देखकर खुश होते। लोगों की जीत हुई है, सुशांत की भी जीत होगी। सच्चाई सामने आने का हम सब इंतजार कर रहे हैं। रिया चक्रवर्ती ने सुशांत की कोई मदद नहीं की बल्कि उन्हें बुरे वक्त में छोड़कर चली गईं।