Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एलन बॉर्डर का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब हैं कोहली, सिर्फ इतने रन दूर

Kohli

Kohli

अहमदाबाद। वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया को सीरीज का आखिरी और तीसरा वनडे शुक्रवार (11 फरवरी) को खेलना है। तीनों फॉर्मेट की कप्तानी से हटने के बाद विराट कोहली के लिए यह मैच खास होने वाला है। वह इस मैच में 15 रन बनाते ही पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एलन बॉर्डर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।

दरअसल, कोहली (Kohli) के पास वेस्टइंडीज के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बनने का मौका है।

विंडीज के खिलाफ कोहली ने बनाए 3584 रन

कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में अब तक कुल 67 मैच खेले, जिसमें 59।73 की औसत से 3584 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 11 शतक और 21 अर्धशतक जमाए हैं। विंडीज के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस ने 66 मैच में सबसे ज्यादा 4120 रन बनाए हैं।

बीसीसीआई ने शानदार योगदान के लिए कोहली को दी बधाई

वहीं, इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर एलन बॉर्डर हैं, जिन्होंने 92 इंटरनेशनल मैच में 3598 रन बनाए। कोहली 15 रन बनाते ही बॉर्डर को पीछे छोड़ देंगे।

विंडीज के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन

जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका) 66 मैच   4120 रन

एलन बॉर्डर (ऑस्ट्रेलिया)  92 मैच  3598 रन

विराट कोहली (भारत)    67 मैच  3584 रन

मार्क वॉ (ऑस्ट्रेलिया)     75 मैच  3566 रन

रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)  71 मैच   3452 रन

वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 11वीं सीरीज जीती

दोनों टीम के बीच सीरीज का दूसरा वनडे गुरुवार (9 फरवरी) को खेला गया, जिसमें भारतीय टीम वेस्टइंडीज को दूसरे वनडे में 44 रनों से करारी शिकस्त दी। इसी के साथ तीन मैच की सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया है।

कोहली ने छोड़ी टेस्ट टीम की कप्तानी, ट्वीट कर दी जानकारी

भारतीय टीम ने अपने घर में विंडीज टीम को लगातार 7वीं और ओवरऑल लगातार 11वीं सीरीज में शिकस्त दी है। इससे पहले वेस्टइंडीज ने मई 2006 में टीम इंडिया को पांच वनडे की सीरीज में 4-1 से हराया था। तब भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर थी।

Exit mobile version