Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

WTC फाइनल से पहले कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने दी सलाह

Kohli's childhood coach Rajkumar Sharma gave advice before WTC final

Kohli's childhood coach Rajkumar Sharma gave advice before WTC final

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियशिप (World Test Championship) का मुकाबला होने में अब मात्र कुछ ही दिन शेष है। बता दे चैंपियनशिप का खिताब जीतने के लिए टीम को न्यूजीलैंड का सामना करना है। लेकिन फाइनल मुकाबले से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा (Rajkumar Sharma) को अपने शिष्य और टीम इंडिया की चिंता सता रही है। ऐसे में उन्होंने विराट कोहली को एक खास गेंदबाज के खिलाफ चेतावनी दी और साथ ही सलाह भी। राजकुमार का मानना है कि फाइनल मैच में जीत के लिए विराट कोहली को कीवी गेंदबाद टिम साउदी से सतर्क रहने की जरूरत है। यह बात सभी जानते हैं कि विराट कोहली साउदी के खिलाफ खेलते हुए बहुत सहज नहीं होते हैं।

दुनिया की इन तीन बड़ी क्रिकेट टीम के कप्तान बन सकते हैं ये खिलाडी़

बता दे यह आज की बात नहीं है अंडर 19 के दिनों से ही ऐसा चल रहा है। ऐसे में कोच राजकुमार ने अपने चाहेते चेले को अहम सलाह दी है। कोहली को पता है वह कहां गलती कर रहे हैं। राजकुमार शर्मा ने इंडिया न्यूज से कहा कि कोहली को पता है कि वह साउदी के खिलाफ कहां गलती है करते हैं, उन्हें अब सुधार की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘ऐसा नहीं है कि विराट कोहली नहीं जानते हैं कि वो कहां गलती कर रहे हैं लेकिन इसके बावजूद साउदी ने उन्हें 10 बार आउट कर दिया, इसलिए ये चिंता की बात तो है। विराट कोहली को ऑफ स्टंप के बाहर गेंद छोड़ने पर काम करना होगा।’ उन्होंने कहा, ‘साउदी लगातार ऐसी लेंग्थ पर गेंदबाजी करते हैं जहां बल्लेबाज को फैसला करना होता है कि वो गेंद को खेले या छोड़े। टिम साउदी गेंद को अच्छी स्विंग कराते हैं। उन्हें खेलना नामुमकिन हो जाता है अगर विकेट जरा भी मददगार हो.’

 

Exit mobile version