सिद्धार्थनगर। सशस्त्र सीमा बल 43वी वाहिनी की सीमा चौकी ककरहवा व मोहाना थाना की पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में भारत नेपाल सीमा के नजदीक भारतीय क्षेत्र में भारत से नेपाल जाते समय रोककर तलाशी लेने के दौरान एक युवक के पास से 181.150 ग्राम मादक पदार्थ कोकीन बरामद कर युवक को गिरफ्तार किया गया है ।
उक्त जानकारी देते हुए एसएसबी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति ने प्राथमिकी पूछ-ताछ में अपना नाम सत्य प्रकाश मौर्या पुत्र स्व० जगदीश प्रसाद निवासी कांसीराम आवास सिद्धार्थनगर बताया है।
एसएसबी ने उपरोक्त युवक को 181.150 ग्राम कोकीन के साथ मोहाना पुलिस को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया है ।
सशस्त्र सीमा बल के कार्यवाहक कमांडेंट अमित सिंह ने बताया कि मादक पदार्थ की तस्करी में सन्नलिप्त लोग तस्करी नए नए तरीके अपनाकर तस्करी को अंजाम देने का प्रयास कर रहे है, जिसकी रोकथाम के लिये सीमा पर तैनात अन्य सिस्टर एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित कर विशेष गस्ती ,नाका एवं सघन चेकिंग के द्वारा तस्करों की धरपकड़ की जा रही है ।