Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मुख्तार अंसारी के बेटे बयान दर्ज कराने पहुंचे कोतवाली, एक घंटे तक चली पूछताछ

mukhtar ansari son

mukhtar ansari son

मऊ के बाहुबली विधायक व माफिया मुख्तार अंसारी के दोनों बेटे बृहस्पतिवार को अपना बयान दर्ज कराने के लिए हजरतगंज थाने पहुंचे। उनके साथ वकीलों की लंबी फौज थी।

करीब एक घंटे तक थाने में रहने के बाद वापस चले गये। उनको जल्द ही फिर से बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया जाएगा। पुलिस के मुताबिक मुख्तार के दोनों बेटों पर दर्ज मुकदमें के विवेचक सेवानिवृत्त हो गये। नए विवेचक के सामने पहुंचकर दोनों ने अपना बयान दर्ज कराया। इस दौरान वहां विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहें।

यूपी पुलिस के 75 इंस्पेक्टरो को मिली डीएसपी के पद पर प्रोन्नति, देखें पूरी लिस्ट

पुराने विवेचक के सेवानिवृत हो जाने के कारण मामले की विवचेना अब दारोगा आरजी चौबे को दी गई है। दारोगा ने दोनों आरोपितों से कुछ बिंदुओं पर पूछताछ की और एक सप्ताह बाद आने को कहा। इंस्पेक्टर हजरतगंज श्याम बाबू शुक्ला के मुताबिक उमर और अब्बास अंसारी से 15 फरवरी को पूछताछ हुई थी। तब मामले की विवेचना दारोगा डीसी श्रीवास्तव कर रहे थे। विवेचक ने दोनों को चार मार्च को दोबारा बयान दर्ज करने के लिए बुलाया था। हालांकि 28 फरवरी को वह सेवानिवृत हो गए।

नए विवेचक पूरे प्रकरण का अध्ययन कर रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने दोनों को एक सप्ताह बाद बुलाया है। दोनों आरोपित अपने वकील के साथ कोतवाली आए थे। नए विवेचक ने भी कुछ सवालों के जवाब मांगे हैं और अगली बार पूरे कागजातों के साथ आने के लिए कहा। दोनों आरोपितों ने गुरुवार को मीडिया के सवालों का जवाब नहीं दिया। उन्होंने सही समय आने पर सभी प्रश्नों के जवाब देने की बात कही और वापस चले गए।

राहुल गांधी पर तमिलनाडु में लगा आचार संहिता उल्लंघन का आरोप, बीजेपी ने की कार्रवाई की मांग

यह है मामला

अगस्त 2020 में मुख्तार अंसारी और उनके दोनों बेटों के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में एफआइआर दर्ज हुई थी। इसके बाद दोनों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित हुआ था। हालांकि आरोपितों ने न्यायालय से अरेस्ट स्टे ले लिया था। 15 फरवरी को दोनों से विवेचक ने ढ़ाई घंटे तक पूछताछ की थी। इस दौरान उनसे कई सवाल पूछे गए थे। आरोपितों ने कई सवालों के जवाब नहीं दिए थे। इसपर उन्हें दस्तावेजों के साथ दोबारा बुलाया गया था। पुलिस का कहना है कि आरोपितों से सवालों की लंबी सूची बनाई गई है। एक सप्ताह बाद सभी सवालों के जवाब हासिल किए जाएंगे और दोनों के बयान दर्ज होंगे।

Exit mobile version