Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोविड-19 वैक्सीन ट्रायल का वॉलंटियर नहीं बन पाने की मन में पीड़ा है : नरोत्तम

Narottam Mishra

Narottam Mishra

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कोरोना वैक्सीन ट्रायल का वॉलंटियर नहीं बन पाने का अफसोस जताते हुए आज कहा कि इसके लिए उनके मन में पीडा है।

श्री मिश्रा ने अपने ट्वीट के जरिए कहा ‘कोरोना वैक्सीन के ट्रायल का वॉलंटियर बनने के लिए भोपाल के पीपुल्स मेडिकल कॉलेज में पहुंचा हूं। वैक्सीन लगवाने के लिए डॉक्टरों से परामर्श कर रहा हूं। बहुत इच्छा थी कि कोरोना वैक्सीन के ट्रायल में वॉलंटियर बनूं और इसके माध्यम से समाज के लिए कुछ करूं। वैक्सीन ट्रायल के लिए आईसीएमआर के एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया में फिट नहीं बैठ सका इसकी मन में बहुत पीड़ा है।’

इमोशन बैलेंसिंग का महत्वपूर्ण माध्यम बनेगी ‘MENTAL HIP-HOP ’ बुक : अर्जुन गौड़

गृह मंत्री ने कहा ‘पीपुल्स मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ अनिल दीक्षित ने बताया कि आईसीएमआर की गाइडलाइन अनुसार मुझे वॉलंटियर के रूप में वैक्सीन नहीं लगाया जा सकता। एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के मुताबिक वॉलंटियर के किसी निकट परिजन को कोविड 19 नहीं होना चाहिए। जबकि मेरी धर्मपत्नी, पुत्र कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।’

Exit mobile version