Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लखनऊ पहुंची कोविड-19 की पहली खेप, 16 जनवरी से शुरू होगा वैक्सीनेशन

Covid-19's first shipment reached Lucknow

Covid-19's first shipment reached Lucknow

उत्तर प्रदेश लखनऊ, एयरपोर्ट में आज शाम चार बजे कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंची और प्रथम चरण में वैक्सीनेशन का काम 16 जनवरी से शुरु होगा।

राज्य के सूचना विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने मंगलवार को यहां लोक भवन में संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 16 जनवरी से कोविड वैक्सीन लक्षित समूहों को लगाने की कार्यवाही शुरु की जायेगी। भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन एवं क्रम के अनुसार कोविड वैक्सीनेशन का कार्य संचालित किया जायेगा। इसमें किसी भी प्रकार का कोई भी बदलाव नहीं किया जायेगा।

मुस्लिम पंथ नेता की 1000 गर्लफ्रेंड, अब 1075 साल की सजा, जानें पूरा मामला

उन्होंने बताया कि वैक्सीन की पहली खेप लखनऊ पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि प्रथम चक्र में स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगायी जायेगी। मुख्यमंत्री के निर्देशन में प्रदेश सरकार ने कोविड संक्रमण को नियंत्रित करने के क्रम में मार्च, 2020 में जहां कोविड-19 की टेस्टिंग 72 प्रतिदिन हो रही थी उसे बढ़ाकर 1,90,000 प्रतिदिन बढ़ाकर किया गया।

इसके साथ-साथ प्रदेश में सर्विलांस का नया प्रयोग कर प्रत्येक परिवार तक पहुंच कर उनका हालचाल लेते हुए कोविड संक्रमण के लक्षण की जानकारी ली जा रही है। अभियान के तहत प्रदेश की 24 करोड़ जनसंख्या में से 17.72 करोड़ परिवार तक पहुंचकर हालचाल जाना गया है अथवा उनका कोविड टेस्ट कराया गया है।

लग्जरी बस में युवती के साथ दो बार दुष्कर्म, क्लीनर ने धमकी देकर की दरिंदिगी

श्री सहगल ने बताया कि प्रदेश में अब तक दो करोड़ 55 लाख से अधिक टेस्ट किये जा चुके है जिनमें 45 प्रतिशत टेस्ट आरटीपीसीआर के माध्यम से किये गये है। इतनी बड़ी संख्या में टेस्ट देश में उत्तर प्रदेश के अलावा किसी अन्य प्रदेश में नहीं किये जा रहे है। उन्हाेंने बताया कि प्रदेश में संक्रमण कम हो रहा है, लेकिन अभी समाप्त नहीं हुआ है इसलिए आवश्यक है कि सभी लोग सावधानी बरतें, मास्क का निरन्तर उपयोग करें, हाथ धोते रहें,भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचे तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

Exit mobile version