Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोझिकोड एयरपोर्ट का ‘टेबलटॉप’ रनवे, विमान के लैंडिंग के लिए रहा खतरनाक 

केरल विमान हादसा

कोझिकोड एयरपोर्ट का 'टेबलटॉप' रनवे, विमान के लैंडिंग के लिए रहा खतरनाक 

केरल में एक बड़ा विमान हादसा सामने आया है। जहां कोझिकोड एयरपोर्ट पर एअर इंडिया का विमान रनवे पर फिसल गया। इसके बाद विमान के दो टुकड़े हो गए। दरअसल, केरल का कोझिकोड एयरपोर्ट भौगोलिक रूप से ‘टेबलटॉप’ है। जिसे लैडिंग के लिए खतरनाक माना जाता है।

डीजीसीए के मुताबिक एअर इंडिया एक्सप्रेस AXB1344, बोइंग 737 दुबई से कालीकट आ रहा था। भारी बारिश के कारण रनवे पर उतरने के बाद विमान फिसल गया और घाटी में गिर गया। वहीं विमान दो हिस्सों में टूट गया। विमान में 190 लोग सवार थे। इनमें 184 यात्री और 6 क्रू मेंबर सवार थे। साथ ही यात्रियों में 10 बच्चे भी शामिल थे।

एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान कोझिकोड रनवे पर फिसला, पायलट सहित 15 की मौत

इस हादसे के होने में टेबलटॉप रनवे को भी वजह माना जा रहा है। दरअसल, भौगोलिक रूप से कोझिकोड एयरपोर्ट ‘टेबलटॉप’ है। इसका मतलब है कि हवाई पट्टी के आस-पास घाटी होती है। टेबलटॉप में रनवे खत्‍म होने के बाद आगे ज्‍यादा जगह नहीं होती है। इसी कारण कोझिकोड में रनवे पर फिसलने के बाद विमान घाटी में जा गिरा। जहां उसके दो टुकड़े हो गए।

हवाई पट्टी की दोनों तरफ या एक तरफ घाटी होने के कारण टेबलटॉप रनवे में जोखिम काफी ज्यादा होता है। लैंडिंग और उड़ान दोनों के दौरान काफी सावधानी बरतनी होती है। जिसके कारण पायलट भी काफी दक्ष होना जरूरी होता है। ज्यादातर टेबलटॉप रनवे पठार या पहाड़ के टॉप पर बने होते हैं। भारत में कर्नाटक के मंगलुरु, केरल के कोझिकोड एयरपोर्ट और मिजोरम में टेबलटॉप रनवे बने हुए हैं।

Exit mobile version