Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह करेंगी शो में एंट्री

karushna kashmira

कृष्णा अभिषेक कश्मीरा

नई दिल्ली| कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह जल्द ही बिग बॉस में नजर आने वाली हैं। खबरों की मानें तो कश्मीरा शो में किसी एक कंटेस्टेंट को सपोर्ट करने आएंगी। वह कुछ दिनों के लिए बिग बॉस के घर में ही रहेंगी। दरअसल, एक वेबसाइट के मुताबिक कश्मीरा बिग बॉस के घर में अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को सपोर्ट करने आएंगी जैसी लास्ट सीजन में वह अपनी ननद आरती सिंह को सपोर्ट करने आई थीं।

कश्मीरा घर के टास्क में बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ हिस्सा लेंगी। हालांकि अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि वह किसे सपोर्ट करने के लिए बिग बॉस के घर आएंगी।

उत्तराखंड : जल्द शुरू होगा वाहनों का ऑटोमेटेड फिटनेस टेस्टिंग का काम

इससे पहले कश्मीरा ने बेटे की फोटो शेयर कर इमोशनल पोस्ट लिखा था, ‘जिंदगी कभी इंस्ट्रक्शन गाइड के साथ नहीं आती, लेकिन मां के साथ आती है और एक मां होने के नाते यह मेरी ड्यूटी है कि मैं तुम्हें प्रोटेक्ट करूं और तुम मेरी सबसे पहली प्राथमिकता हो। मां होने के नाते मेरी ड्यूटी है कि तुम्हें कोई नुकसान ना पहुंचे। एक मां होने के नाते जब मैं तुम्हें दर्द में देखती हूं तो मेरा दिल भी दुखता है और मैं खुद को यूजलेस महसूस करती हूं कि मैं तुम्हारा दर्द नहीं ले सकती। हालांकि मैं उन चीजों और लोगों को दूर कर सकती हूं जिनसे तुम्हें दर्द होगा।’

‘एक मां होने के नाते मैं तुमसे वादा करती हूं कि किसी को तुम्हें अपने पर्सनल एजेंडा के लिए यूज करने नहीं दूंगी। जब तक मैं जिंदा हूं और उससे भी आगे तक मैं तुम्हें इस दुनिया के स्वार्थ से बचाऊंगी। तुम्हारी मां…कश्मीरा शाह शर्मा।

कृष्णा ने कहा था कि गोविंदा उनके बेटों से मिलने भी नहीं आए थे, जो हॉस्पिटल में जिंदगी के लिए जूझ रहे थे। कृष्णा के दावों को खारिज करते हुए गोविंदा ने कहा, ‘मैं अपने परिवार के साथ अस्पताल में बच्चों को देखने गया था। वहां मैं बच्चों की देखभाल करने वाले डॉक्टर और नर्स से भी मिला था। लेकिन, नर्स ने मुझे बताया कि कश्मीरा नहीं चाहती थी कि मेरी फैमिली का कोई भी सदस्य उनसे मिले। जब हमने निवेदन किया तो हमें बच्चों को दूर से देखने की अनुमति दी गई और हम भारी मन से घर लौट आए थे।’

Exit mobile version