Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कृति खरबंदा ने किया जबरदस्त पोल डांस, सोशल मीडिया पर वायरल

kriti kharbanda

कृति खरबंदा

नई दिल्ली| बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति खरबंदा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर फैन्स के साथ अपने वीडियोज शेयर करती रहती हैं। अब उन्होंने अपना पोल डांस करते हुए करते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसे इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है। इस वीडियो को कृति खरबंदा के फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं।

दरअसल, पुलकित सम्राट ने अपने को-स्टार्स और फैन्स को #तैश बस्टर चैलेंज दिया था, जिसे स्वीकार करते हुए कृति खरबंदा ने यह वीडियो शेयर किया। इस वीडियो को अभी तक 14 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस पर कॉमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा, ‘आप बहुत टैलेंटेड हैं।’ वहीं, सिंगर और एक्ट्रेस सोफी चौधरी ने कॉमेंट करते हुए लिखा, ‘बहुत शानदार।’ इस तरह फैन्स कृति के पोल डांस की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

फातिमा सना शेख ने राजकुमार हिरानी को किया मैसेज

पुलकित सम्राट ने इस चैलेंज को अपना एक वीडियो शेयर कर शुरू किया था, जिसमें वह जिम में वर्कआउट करते नजर आए थे। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘इस तरह मैं अपना तैश रिलीज करता हूं, आप कैसे करते हैं? हैशटैग तैश बस्टर के साथ अपना वीडियो और फोटो शेयर करें। मैं उनमें से एक को अपनी स्टोरी पर शेयर करूंगा।’ उन्होंने यह भी कहा कि लकी विनर को उनसे वीडियो कॉल पर मिलने का मौका भी मिलेगा।

Exit mobile version