Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कृति सैनन की बहन ने पिता के साथ ‘प्यार हुआ इकरार हुआ’ गाने पर किया डांस

कृति सैनन नुपूर सैनन

कृति सैनन नुपूर सैनन

नई दिल्ली| बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सैनन की बहन नूपुर सैनन वीडियो सॉन्ग ‘फिलहाल’ में काम कर फेमस हो गई हैं। इसमें वह अक्षय कुमार के अपोजिट नजर आई थीं। इन दिनों नुपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उन्होंने पिता के साथ अपना एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जो फैन्स को बहुत पसंद आ रहा है।

भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच ही खेला जाएगा बीबीएल

वीडियो में नुपूर अपने पिता के साथ ‘प्यार हुआ इकरार हुआ’ गाने पर डांस करते हुए नजर आ रही हैं। वीडियो में पिता-बेटी की जबरदस्त बॉन्डिंग दिख रही हैं। इसे शेयर करते हुए नुपूर ने कैप्शन में लिखा, “यह वीडियो मुझे बहुत खुश करता है। एक तरफ मेरे पापा हैं, जिन्हें डांस करना बहुत पसंद है और दूसरी तरफ, वह छोटी लड़की है जो कि मेरे बचपन के हीरो के साथ डांस कर रही है।”

मालूम हो कि नुपूर सैनन के म्यूजिक वीडियो ‘फिलहाल’ का पार्ट 2 रिलीज होने के लिए तैयार है। हाल ही में अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर ‘फिलहाल पार्ट 2’ का ऐलान किया था। उन्होंने इसका पोस्टर रिलीज करते हुए लिखा था कि लव स्टोरी आगे बढ़ती है एक दूसरे गाने के साथ। हैशटैग फिलहाल पार्ट 2।

गौरतलब है कि अक्षय कुमार के साथ नुपूर के ‘फिलहाल’ गाने को रिलीज किया था, जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया था। इस दूसरे भाग को भी सिंगर बी प्राक ने गाया है। यह गाना एक अधूरी प्रेम कहानी पर आधारित है, जिसमें दो प्रेमी समाज के बनाए नियमों की वजह से एक नहीं हो पाते। अब दूसरे गाने के साथ यह लव स्टोरी आगे की ओर बढ़ती दिखाई देगी।

Exit mobile version