बॉलीवुड के जाने माने फिल्म क्रिटीक केआरके पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया में छाए हुए हैं। वे अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। वो अक्सर अपने चैनल पर बॉलीवुड सितारों की फिल्मों पर रिव्यूज करते हैं। उनकी इन वीडियो में कई बार अभद्र भाषा का उपयोग भी किया जाता है। जिसका पुख्ता सबूत सलमान खान की फिल्म ‘राधे’ हैं। जिसे देखने के बाद सिर्फ सलमान खान के प्रशंसक ही उन पर नहीं भड़के थे बल्कि इसके बाद सलमान खान की टीम ने केआरके पर मानहानि का दावा ठोक दिया था। इस मामले पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने अपना अंतिम फैसला सुनाते हुए ये आदेश दिए थे कि अब केआरके सलमान खान के खिलाफ कोई भी पोस्ट नहीं कर सकेंगे। जिसके बाद ही केआरके ने सलमान खान से माफी मांग ली है।
अंगिरा धर और आनंद तिवारी ने साझा की अपनी शादी की तस्वीरें
केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘प्यारे सलमान खान, मैंने अपनी तरफ से आपके ऊपर बनाए हुए सभी वीडियो डिलीट कर दिए हैं। मेरा मकसद आपके या किसी अन्य की भावनाओं को आहत करना नहीं हैं। लेकिन आपके खिलाफ मैं कोर्ट में केस लड़ना जारी रखूंगा। मैं आपकी आगामी फिल्मों के रिव्यू तभी करूंगा जब मुझे कोर्ट से उसकी परमिशन मिलेगी। आपके भविष्य के लिए आपको ढ़ेर सारी शुभकामनाएं।’ केआरके ने कहा-कोई बाकि वीडियो बची है तो डिलीट कर दूंगा। सलमान खान से माफी मांगने के बाद केआरके ने आगे लिखा, ‘अगर मुझसे कोई भी वीडियो छूट गया हो तो आपकी टीम मुझे इस बारे में सूचित कर सकती है। अगर मेरी किसी वीडियो से आपको तकलीफ है तो मैं उन वीडियो को भी डिलीट कर दूंगा।