Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

केआरके ने पंजाबी सिंगर मीका सिंह को एक बार फिर दी खुली चुनौति

KRK once again gave open challenge to Punjabi singer Mika Singh

KRK once again gave open challenge to Punjabi singer Mika Singh

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर मीका सिंह और एक्टर केआरके (कमाल राशिद खान) के बीच का विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। ये विवाद हर दिन बढ़ता ही जा रहा है। दोनों ही अपने ट्विटर अकाउंट पर काफी तू-तू-मैं-मैं कर रहे हैं। अब हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्टर काफी वायरल हुआ था जिसमें मीका सिंह एक गाड़ी के ऊपर बैठे थे और नीचे एक कुत्ता नजर आ रहा था। हालांकि कुत्ते के चेहरे पर मीका ने एडिट करके केआरके का चेहरा लगाया हुआ है। जिसके बाद ही अब केआरके ने मीका को इस गाने को लेकर धमकी दी है जिसके बाद दोनों का ये विवाद फिर बढ़ गया है।

पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर ने बताया अपना पसंदीदा बॉलीवुड सेलेब्रेटी

केआरके ने मीका का नाम लिए बिना ट्वीट किया और गाना रिलीज करने को लेकर धमकी दी है। केआरके ने ट्वीट किया, ‘इतना भौंकता क्यों है, अगर औकात नहीं है गाना रिलीज करने की? डर मत, रिलीज कर। मैं चाहता हूं कि तू एक बार सॉन्ग रिलीज कर दे, फिर देख।’ बता दे इस पोस्टर को इंस्टाग्राम पर सलमान खान वर्ल्ड नाम के अकाउंट से रिलीज किया गया है। पोस्टर में मीका सिंह गाड़ी के ऊपर बैठे हैं और नीचे एक कुत्ता है जिसके चेहरे पर एडिट करके केआरके का चेहरा लगाया हुआ है। गाने का नाम है केआरके कुत्ता। यह गाना 11 जून को रिलीज होगा। इस गाने को मीका ने गाया है और म्यूजिक भी उन्होंने शारिब तोषी के साथ दिया है। वहीं लिरिक्स प्रिंसी, हीरा और पन्नू ने लिखे हैं। मीका सिंह ने कमाल खान को सुधरने की चेतावनी भी दी थी।

 

 

Exit mobile version