Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

केआरके ने दिशा को जन्मदिन विश करते हुए भी सलमान पर साधा निशाना

KRK targeted Salman even while wishing Disha a birthday

KRK targeted Salman even while wishing Disha a birthday

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने कल अपना  जन्मदिन मनाया है। उन्हें बॉलीवुड के कई कलाकारों ने बधाई दी। इस अवसर पर विवादों में चल रहे केआरके ने भी उन्हें बधाई दी थी। लेकिन उन्होंने बधाई के साथ ही बिना सलमान खान का नाम लिए एक बार फिर उनपर निशाना साधा हैl कमाल आर खान ने दिशा पाटनी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा है कि उन्हें बुड्ढे कलाकारों के साथ काम नहीं करना चाहिए क्योंकि वह उनके साथ बहुत खराब नजर आती हैं।

पिछले महीने कमाल आर खान ने दिशा पाटनी की फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई का रिव्यू किया था। इसके चलते सलमान खान ने उनके खिलाफ मानहानि का केस भी कर दिया है। अब दिशा पाटनी के बर्थडे संदेश पर केआरके ने सलमान खान पर अप्रत्यक्ष तौर पर एक बार फिर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, ‘डियर दिशा ‘पता नहीं’, दिशा पाटनी आपको जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं। आपकी जोड़ी बुड्ढे कलाकार के साथ बहुत ही खराब नजर आती है। इसके चलते टाइगर के साथ ही काम करें।’

भारतीय फैंस को आई आतिफ असलम की याद, ट्विटर पर कर रहे ट्रेंड

बता दे उन्होंने दिशा पाटनी को उनके रुमर्ड बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ के साथ ही काम करने की सलाह भी दी है। कमाल आर खान ने इसके पहले कहा है कि सलमान खान ने उनके खिलाफ जानबूझकर मानहानि का दावा किया है क्योंकि उन्होंने फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई का रिव्यू किया है। हालांकि सलमान खान के वकीलों ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा था कि केआरके ने सलमान खान पर हवाला के आरोप लगाए हैं। इसके चलते मानहानि का केस किया गया है।

 

Exit mobile version