Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

क्रुणाल पांड्या ने डेब्यू मैच में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, जड़ी सबसे तेज फिफ्टी

क्रुणाल पांड्या

क्रुणाल पांड्या

पुणे। भारत और इंग्लैंड के बीच जारी तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे इंटरनेशनल मैच में क्रुणाल पांड्या को डेब्यू करने का मौका मिला है। क्रुणाल पांड्या ने अपने डेब्यू वनडे इंटरनेशनल मैच में एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

क्रुणाल ने 26 गेंद पर पचासा जड़ा और अपने डेब्यू वनडे इंटरनेशनल मैच में वह सबसे तेज पचासा जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। क्रुणाल ने पचासा जड़ते ही बैट सबसे पहले आसमान की ओर दिखाया और पिता को याद किया। हाल ही में क्रुणाल और हार्दिक के पिता का निधन हुआ था। क्रुणाल पांड्या 31 गेंद पर 58 रन बनाकर नॉटआउट लौटे।

https://twitter.com/pandey_sauhard/status/1374334372426309633

कोरोना पर केंद्र सतर्क, गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों के लिए जारी की गाइडलाइन

उन्होंने केएल राहुल के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी भी निभाई। भारत ने 205 रनों पर पांचवां विकेट गंवाया था और इसके बाद 50 ओवर में पांच विकेट पर 317 रन बनाए। केएल राहुल 43 गेंद पर 62 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। इन दोनों के अलावा शिखर धवन ने 98 और कप्तान विराट कोहली ने 56 रनों की पारी खेली। मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया।

भारत की शुरुआत काफी धीमी रही। रोहित शर्मा और शिखर धवन ने पहले 15 ओवर में महज 64 रन जोड़े। रोहित 28 रन बनाकर आउट हुए, इसके बाद विराट कोहली ने शिखर धवन के साथ मिलकर रनों की रफ्तार को बढ़ाया। विराट, धवन का विकेट गिरने के बाद श्रेयस अय्यर सस्ते में आउट हो गए। हार्दिक पांड्या भी कुछ खास नहीं कर सके, लेकिन इसके बाद केएल राहुल और क्रुणाल पांड्या ने मिलकर टीम इंडिया को 300 के पार पहुंचाया।

Exit mobile version