नई दिल्ली| कोरोना वायरस की वजह से भारत में अभी क्रिकेट गतिविधियों पर ब्रेक लगा हुआ है। क्रिकेटर्स इस वजह से अपने फेवरेट खेल से दूर अपना समय घर पर ही बिता रहे हैं। हालांकि, कुछ क्रिकेटरों ने व्यक्तिगत तौर पर आउटडोर ट्रेनिंग शुरू कर दी है, लेकिन अधिकांश क्रिकेटर अभी परिवार के साथ ही वक्त बिता रहे हैं। हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या भी घर में परिवार के साथ मस्ती कर रहे हैं। इसी के साथ पांड्या ब्रदर्स सोशल मीडिया के जरिये भी अपने फैन्स के साथ जुड़े हुए हैं।
इसी कड़ी में हार्दिक पांड्या ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से हार्दिक के साथ एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में हार्दिक और क्रुणाल किसी विज्ञापन की शूटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो काफी मजेदार है और फैन्स को काफी पसंद भी आ रहा है।
टी20 वर्ल्ड कप में एबी डिविलियर्स का खेलना था लगभग तय
वीडियो में हार्दिक पांड्या ठीक ढंग से एक्टिंग नहीं कर पाते। जैसे ही डायरेक्टर एक्शन बोलता है तो हार्दिक शूटिंग के दौरान अपनी हंसी नहीं रोक पाते। इस पर क्रुणाल पांड्या उनकी शिकायत करते हुए कहते हैं कि क्या आदमी है ये… क्रुणाल ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया है- हार्दिक पांड्या की वजह से हमेशा मुझे भी रिटेक्स करने पड़ते हैं।
क्रुणाल के इस वीडियो पर उनकी पत्नी पंखुड़ी शर्मा और हार्दिक की पत्नी नताशा स्टेनकोविक दोनों ने कमेंट करते हुए हंसने के इमोजी बनाए हैं।
21 साल पहले सचिन तेंदुलकर के कंधे पर बॉल लगने पर दिया था आउट
बता दें कि हार्दिक पांड्या अपनी बैक इंजुरी की वजह से काफी वक्त तक टीम इंडिया से बाहर थे। उन्होंने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के लिए वापसी की थी। इस सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से धुल गया था। इसके बाद कोरोना वायरस की वजह से इस सीरीज को रद्द कर दिया गया। हार्दिक ने अपना वनडे डेब्यू अक्टूबर 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला में किया था।
वहीं, क्रुणाल पांड्या भारत के लिए अब तक 18 टी-20 मैच खेल चुके हैं। 29 साल के क्रुणाल ने इन मैचों में 24.20 की औसत से 121 रन और 8.11 की इकोनॉमी से 14 विकेट लिए हैं।