Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

KTM 250 Adventure भारत में लॉन्च, 2.48 लाख रुपये है कीमत

ktm 250 adventure

ktm 250 adventure

नई दिल्ली: केटीएम इंडिया आखिरकार 250 ऐडवेंचर (250 Adventure) बाइक को इंडियन मार्केट में ले आई है। यह बाइक अपने ग्लोबल डेब्यू के करीब एक साल बाद इंडियन मार्केट में आई है। दिल्ली में KTM 250 Adventure की एक्स-शोरूम कीमत 2.48 लाख रुपये है। केटीएम 250 ऐडवेंचर बाइक, केटीएम 390 ऐडवेंचर से 56,000 रुपये सस्ती है।

अगले कुछ दिनों में शुरू हो जाएगी डिलीवरी

साउथ ईस्ट एशिया के लिए केटीएम 250 ऐडवेंचर बाइक अलग से नवंबर 2019 में पेश की गई थी। वहीं, केटीएम 390 ऐडवेंचर बाइक से EICMA में पर्दा उठा था। इन दोनों ही बाइक्स में एक जैसे ट्रेलिस फ्रेम और डिजाइन लैंग्वेज है। डीलरशिप्स में KTM 250 Adventure की बुकिंग पिछले महीने ही शुरू हो गई थी। अगले कुछ दिनों में KTM 250 Adventure बाइक की डिलीवरी शुरू हो जाएगी।

यूपी के इस जिले में शादियों में अब सिर्फ 100 लोगों को बुलाने की है इजाजत

KTM 250 ऐडवेंचर और 390 ऐडवेंचर रेंज में एक जैसे साइकल पार्ट्स हैं। बाइक में 14.5 लीटर का फ्यूल टैंक है और यह 400 किलोमीटर की रेंज का वायदा करती है। बाइक में GPS ब्रैकेट्स, रेडिएटर प्रोटेक्शन ग्रिल, क्रैश बंग्स, हेडलैंप प्रोटेक्शन और हैंडलबार पैड्स दिए गए हैं। KTM 250 Adventure में 248cc का सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो कि 9000 rpm पर 29.5 bhp का पावर और 7,500 rpm पर 24Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। अगर ब्रेकिंग परफॉर्मेंस की बात करें तो KTM 250 Adventure में 320mm डिस्क अपफ्रंट और रियर में 230mm डिस्क दिया गया है। इंडियन मार्केट में KTM 250 Adventure का मुकाबला रॉयल एनफील्ड हिमालयन, बीएमडब्ल्यू जी 310GS और हीरो XPulse 200 से होगा।

Exit mobile version