नई दिल्ली| कंगना रनौत को केंद्र सरकार की तरफ से Y+ की सुरक्षा दी गई है। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्रालय ने अर्द्धसैनिक बल के माध्यम से रनौत को वाई-प्लस श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराने का निर्णय किया है। अधिकारी ने बताया कि वाई-प्लस श्रेणी की सुरक्षा के तहत करीब 10 सशस्त्र कमांडों की तैनाती की जाती है।
मुंबई रवाना होने से पहले ही कंगना ने कराया कोरोना टेस्ट, रिपोर्ट निगेटिव
कंगना को वाई श्रेणी सुरक्षा मिलने पर एक्ट्रेस कुब्रा सैत का रिएक्शन सामने आया है। कुब्रा ने ट्वीट किया, मैं बस चेक कर रही हूं, क्या ये मेरे टैक्स के पैसों से हो रहा है?
मुखपत्र ‘सामना’ : देशद्रोही पत्रकार, सुपारीबाज कलाकार का समर्थन करना भी ‘हरामखोरी’
कंगना ने कुछ दिनों पहले ट्वीट किया था कि मुंबई पुलिस उनके लिए असुरक्षित है। इसके साथ ही उन्होंने मुंबई की तुलना पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से कर दी थी। कंगना के इस ट्वीट पर फराह खान अली ने जवाब दिया था। कंगना ने इसके बाद फराह को ब्लॉक कर दिया था। इसके बाद कंगना ने कुब्रा को भी ब्लॉक कर दिया था। हालांकि कुब्रा ने उन्हें इस बारे में कुछ नहीं कहा था। लेकिन ब्लॉक होने पर कुब्रा ने ट्वीट किया था, अय्यो… मैं तो इस मामले में पूरी तरह से चुप थी। कोई भी ट्वीट उनके लिए नहीं किया है। हम कट्टी हैं और उन्होंने मुझे बताया तक नहीं। मैंने उन्हें कह दिया है कि ये पर्सनल नहीं है।