Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कुकी उग्रवादियों ने ड्रोन से किया हमला, दो की मौत

Kuki militants attacked with drone

Kuki militants attacked with drone

इंफाल। मणिपुर में पिछले साल से हिंसा की आग में जल रहा है, राज्य में लगातार हिंसा की खबरें सामने आती रही हैं। इसी बीच सुरक्षा बलों के लिए चिंता बढ़ाने वाली खबर है। दरअसल, उग्रवादी अब हमलों के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। पिछले दो दिनों में ड्रोन हमलों (Drone Attack) की घटनाएं सामने आयी हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मणिपुर के इंफाल में सेजम चिरांग और पास के कोऊतरक में कुकी उग्रवादियों ने मैतई समुदाय के लोगों पर बम से हमला करने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया। बताया जा रहा है कि दो ड्रोन vऔर बंदूक हमलों में दो लोगों की मौत हुई, जबकि 12 अन्य लोग घायल हो गए। यह पहली बार है जब हमले के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया गया हो।

इस ड्रोन हमले ने सुरक्षाबलों को उग्रवादियों की ताकत को लेकर सोचने पर मजबूर कर दिया है। वहीं, मणिपुर के डीजीपी राजीव सिंह ने मंगलवार (2 सितंबर) को कदंगबैंड, कौट्रुक और सेनजाम चिरांग सहित कांगचुप पहाड़ी इलाकों में ड्रोन हमलों के शिकार स्थानों का दौरा किया। ड्रोन हमले ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है।

इस बात से बौखलाया किम जोंग उन, 30 अधिकारियों को एक साथ फांसी पर लटकाया

गौरतलब है कि ड्रोन का इस्तेमाल गृह युद्ध और अंतरराष्ट्रीय सीमाओं के आर-पार हमला के लिए किया जाता रहा है। ऐसे में मणिपुर में पूरी प्लानिंग के साथ ड्रोन हमले से देश की सुरक्षा पर खतरा पैदा हो गया है।

Exit mobile version