लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी कुकरैल नाइट सफारी (Kukrail Night Safari ) एवं प्राणि उद्यान परियोजना को सेन्ट्रल जू अथॉरिटी की टेक्निकल कमेटी ने सैद्धान्तिक सहमति प्रदान कर दी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने इस निर्णय के लिए केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव को धन्यवाद दिया है।
श्री योेगी ने कहा है कि इस निर्णय से कुकरैल में नाइट सफारी एवं प्राणि उद्यान परियोजना (Kukrail Night Safari ) की स्थापना का मार्ग प्रशस्त हुआ है। राज्य सरकार प्रदेश में वन्य जीव संरक्षण तथा ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए कृतसंकल्पित है। इस सम्बन्ध में प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप प्रभावी प्रयास किये जा रहे हैं।
इसी क्रम में लखनऊ के कुकरैल वन क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा नाइट सफारी तथा प्राणि उद्यान की स्थापना कराए जाने का निर्णय लिया गया है।